सड़क किनारे दिशा-सूचक बोर्ड से लटकता मिला युवक का शव, इलाके में मचा हड़कंप
अलीनगर थाना क्षेत्र के बिलारीडिह नेशनल हाईवे पर शुक्रवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब सड़क किनारे लगे लोहे के ग्रिल व दिशा-सूचक बोर्ड से गमच्छे के सहारे एक युवक का शव लटकता हुआ मिला। राहगीरों की सूचना पर मौके पर डायल 112 पुलिस पहुंची।
पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर कब्जे में लिया और आवश्यक पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक के पास से एक आधार कार्ड बरामद हुआ है, जिसके आधार पर उसकी पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है।
फिलहाल मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। पुलिस आत्महत्या या किसी अन्य कारण से मौत होने की सभी बिंदुओं पर जांच-पड़ताल कर रही है। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई।
अलीनगर थाना पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। मामले की गंभीरता


No comments:
Post a Comment