ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि का लुटेरों ने लूट लिया गले का चैन
नौगढ़,चंदौली। नौगढ़ ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुजीत सिंह को मध्य प्रदेश में लूट लिया गया वह अपने परिवार के साथ मैहर दर्शन के बाद महाकाल बाबा के दर्शन करने उज्जैन जा रहे थे नागपुर प्रयागराज हाईवे पर जब वह रेस्ट के लिए कार से उतरे इस दौरान 45 हथियार बंद बदमाशों ने अचानक हमला कर दिया बदमाश ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुजीत सिंह की हीरे का लॉकेट लगी सोने की चेन छीन कर भाग निकले घटना के बाद पीड़ित परिवार जबलपुर के खितौला थाना पहुंच कर पुलिस को लिखित तहरीर दी। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हमला हुआ तो संभलने तक का मौका नहीं मिला ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि को अपनी पत्नी नीतू सिंह व बेटे श्रेया सिंह उसके दोस्त और ड्राइवर टीपू सुल्तान के साथ कार यूपी 67 एफ 7000 से 18 जून की सुबह 3:00 बजे निकले थे दोपहर में वह मैहर पहुंचे जहां शारदा माता के दर्शन के बाद रात 9:00 बजे जबलपुर के लिए रवाना हुए, रात करीबी 11:00 उन्होंने गाड़ी खितौला थाने के पास हाईवे पर रोकी इसी दौरान तलवार और रद चाकू से लैस कार से पांच हथियार बंद बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया हमला इतना अचानक और तेज था कि संभलने तक का मौका नहीं मिला बदमाश चेन लूट कर भागने लगे इसी बीच ड्राइवर टीपू ने गाड़ी का होटल बजा दिया जिससे घबरा कर बदमाश भाग निकले बाद में सुजीत सिंह गोसलपुर थाना पहुंचे जहां जहां उन्हें बताया गया कि यह मामला खितौला थाना क्षेत्र का है इसके बाद गोसलपुर पुलिस ने उन्हें खितौला थाना पहुंचा जहां फिर दर्ज की गई।
ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि बोले बचाव नहीं करते तो मार दिए जाते गुरुवार को ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने जबलपुर में कहा कि घटना के कई घंटे बाद भी पुलिस ने सिर्फ मामला दर्ज कर खाना पूर्ति की अगर तुरंत एक्शन लिया जाता तो आरोपी अब तक पुलिस की ग्राफ्ट में होते सुजीत सिंह ने जबलपुर पुलिस पर समय पर कार्यवाही नहीं करने का आरोप लगाया उन्होंने कहा अगर यही घटना उत्तर प्रदेश में होती तो आरोपी अब तक पकड़े जा चुके होते हम घंटे तक खितौला थाने में बैठे रहे लेकिन थाना प्रभारी ने मौके पर जाने से यह कहकर इंकार कर दिया कि फिर दर्ज हो गई है ऐसी घटना पहले भी हो चुकी है।
अपर पुलिस अधीक्षक बोले कटनी मैहर में भी पहले हो चुकी है घटनाएं अपर पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि सुजीत सिंह की शिकायत पर अज्ञात हमलावरों की तलाश शुरू कर दी गई है कुछ लोगों को चोट भी आई है जिनका प्राथमिक उपचार कराया गया है उन्होंने बताया कि इसी तरह की लूटपाट की घटनाएं पहले भी जबलपुर कटनी और मैहर में हो चुकी हैं।
यह किसी गिरोह का काम है हाईवे पर लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों की पहचान की जा रही है कटनी और मैहर पुलिस की मदद भी ले रहे है।
सुजीत सिंह सेल्यूट के बाद उसी रात कटनी की ओर जा रहे युवकों के साथ भी लूटपाट हुई स्लिमनाबाद थाना क्षेत्र के छपरा गांव के पास तीन हथियारबंद बदमाशों ने राम सृजन वंशकार अखिलेश श्रीवास्तव और एक अन्य साथी से सोने की चेन दो अंगूठियां और 272000 लूट लिए इससे पहले पन्ना निवासी दंपति से ₹50000 प्रयागराज से लौट रहे कटनी के परिवार मैहर जा रहे मंडल के परिवार और नागपुर निवासी एक परिवार से भी लूटपाट की घटनाएं हो चुकी हैं सुजीत सिंह चंदौली जिले के शमशेरपुर गांव के रहने वाले हैं नौगढ़ के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि के पद पर 10 वर्षों से बने हुए हैं वर्तमान में क्षेत्र के दमदार भाजपा नेताओं के रूप में उनकी पहचान है।
सुजीत सिंह और उनकी पत्नी नीतू सिंह नौगढ़ की ब्लॉक प्रमुख रह चुकी हैं नौगढ़ आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है सुजीत सिंह बाहुबली विधायक सुशील सिंह और पूर्व एमएलसी बृजेश सिंह के करीबी हैं इनके अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र पांडे से भी इनका संबंध जुड़ा है सुजीत सिंह के छोटे भाई अमित सिंह पुलिस विभाग के सीईओ पद पर तैनात हैं।







No comments:
Post a Comment