शराब के नशे में बुत एंबुलेंस ड्राइवर ने गाड़ी को पलटाया बाल बाल बचे मरीज
नौगढ़,चंदौली। तेंदुआ गांव में शराब के नशे में 108 नंबर की एंबुलेंस सीसी रोड के नीचे करवट ले लिया जिसमें सवार मरीज बाल बाल बच्चे सोशल मीडिया में वायरल हो रही एंबुलेंस की वीडियो।
शुक्रवार को तेंदुआ गांव निवासी आशा हीरावती देवी का अचानक लगभग 12:30 बजे स्वास्थ्य खराब हुआ जिसकी वजह से उपचार के लिए नौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 108 नंबर एंबुलेंस की सहायता से ले जा रहे थे कि उस दौरान पायलट सीसी रोड से एंबुलेंस को नीचे उतार दिया जिसकी वजह से गाड़ी का दो पहिया धंस गया वहीं उसमें सवार मरीज के परिवार के लोग बेकाबू हो गए किसी तरह से गाड़ी का गेट खोलकर बाहर निकले और पायलट से पूछने लगे तो वह गाड़ी का छक्का फिसलने की बात कहने लगा जिससे परिजन तत्काल निजी साधन से इलाज के लिए नवगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीज को लेकर गए जहां उपचार चल रहा है वही मरीज के पुत्र रजनीकांत ने बताया कि हम 108 नंबर एंबुलेंस पर फोन किए थे जिसका चालक काफी देर से हमारे घर पहुंचा और गाड़ी को बैक कर रहा था तभी खड़ी मोटरसाइकिल में टच कर दिया था किसी तरह से गाड़ी को बैक करके हम चार लोगों को बैठक नौगढ़ लेकर जा रहा था कि घर से लगभग मंत्र 100 मीटर दूर लेकर गया था कि तभी रोड से गाड़ी को नीचे उतार दिया इस गाड़ी में हम सभी परिवार के लोग फस गए थे किसी तरह से गाड़ी का गेट खोल कर बाहर निकले तो देखें कि चालक नशे की हालत में अपनी गलती को नहीं मान रहा था और कह रहा था की गाड़ी का चक्का फिसल गया जबकि सीसी रोड था जिसकी वीडियो हम सभी लोग बने हुए हैं उच्च अधिकारियों को भी इसकी जानकारी दिए हैं लेकिन अब तक पायलट राजकुमार और ईएमटी के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं किया गया है। और उनका कहना है कि गाड़ी पलटने ही वाली थी कि चक्का धसने की वजह से बच गई नहीं तो हम सभी परिवार के लोगों की जान जान नहीं बचती इस तरह के लापरवाह चालक शराब के नशे में धूत होकर गाड़ी को दौड़ा रहे हैं इससे कभी भी घटना घटित हो सकती है। सहायता के लिए दूसरी गाड़ी का अपील किया गया तो मौके पर नहीं पहुंची और कुछ ही देर बाद गाड़ी को निकालने के लिए मौके पर दो और एंबुलेंस उपस्थित हो गई लेकिन मरीज को लेने के लिए नहीं पहुंची।
इस मामले में 108 नंबर के अधिकारियों से वार्ता किया गया तो उन्होंने बताया कि वीडियो सही है इस तरह की घटना घटित हुई है जांच कर कार्यवाही पायलट और ईएमटी के ऊपर किया जाएगा।




No comments:
Post a Comment