देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी से भड़के ग्रामीण, चकिया-अहरौरा मार्ग पर लगा जाम, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
चकिया। चकिया कोतवाली क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में उस समय माहौल गरमा गया जब गांव के ही एक युवक ने फेसबुक पर वीडियो बनाकर देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करते हुए उसे वायरल कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और गुरुवार को चकिया-अहरौरा मार्ग पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। जाम के कारण मार्ग पर आवागमन ठप हो गया और राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
सूचना मिलते ही चकिया कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाने-बुझाने में जुट गई। पुलिस अधिकारियों ने आक्रोशित ग्रामीणों को कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद घंटों चले हंगामे के बाद जाम समाप्त हो सका।
ग्रामीणों ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि 24 घंटे के भीतर अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक की गिरफ्तारी नहीं की गई, तो वे एक बार फिर सड़क पर उतरकर चकिया-अहरौरा मार्ग जाम करेंगे।
बताया जा रहा है कि रघुनाथपुर गांव निवासी युवक पंजाब में नौकरी करता है। वहीं रहते हुए उसने देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करते हुए वीडियो बनाकर फेसबुक पर अपलोड किया, जो वायरल हो गया। वायरल वीडियो के बाद गांव और आसपास के क्षेत्रों में आक्रोश व्याप्त हो गया।
चकिया पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पीड़ित पक्ष से तहरीर प्राप्त कर मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी युवक के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाएं भड़काने वाले किसी भी तत्व को बख्शा नहीं जाएगा।
यह घटना एक बार फिर यह सवाल खड़ा करती है कि सोशल मीडिया का गैर-जिम्मेदाराना इस्तेमाल किस तरह समाज में तनाव और अशांति का कारण बन सकता है।





No comments:
Post a Comment