चकिया ( मीडिया टाइम्स )। बबुरी थाना क्षेत्र में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया।
बबुरी थाना क्षेत्र के नरहरपुर गांव के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से साइकिल सवार 12 वर्षीय बालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान आरव सिंह (12) पुत्र राजेश कुमार सिंह निवासी नरहरपुर के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरव रविवार को अपने घर से साइकिल लेकर खेत की ओर जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बालक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि दुर्घटना में शामिल ट्रैक्टर चकिया स्थित पायल ईंट भट्ठा का है।
घटना की सूचना मिलते ही बबुरी थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। बालक की असामयिक मौत से परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
इस संबंध में बबुरी थाना प्रभारी सूर्य प्रकाश मिश्रा ने बताया,
> “घटना अत्यंत दुखद है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई की है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है। ट्रैक्टर किस ईंट भट्ठा से संबंधित है, इसकी भी जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर चालक और संबंधित लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”
ग्रामीणों ने हादसे को लेकर प्रशासन पर भी सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि ईंट भट्ठों के ट्रैक्टर बिना नंबर प्लेट, बिना गति नियंत्रण और लापरवाही से गांव की सड़कों पर दौड़ते हैं। इससे पहले भी कई बार शिकायतें की गईं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने मांग की है कि ईंट भट्ठा संचालकों और ट्रैक्टर चालकों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति न हो।
फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है और फरार चालक की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।

.jpg)

No comments:
Post a Comment