चकिया ( मीडिया टाइम्स )। शहाबगंज ब्लॉक के ग्राम सभा बेलावर में निर्माणाधीन C.C. रोड को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान द्वारा सड़क निर्माण कार्य में मानक के विपरीत और घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे सड़क की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
ग्रामीणों के अनुसार, निर्माण स्थल पर सफेद गिट्टी और मिट्टी से मिश्रित बालू का प्रयोग किया जा रहा है, जबकि मानक अनुसार उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री का उपयोग अनिवार्य है। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसी सामग्री से बनी सड़क कुछ ही महीनों में उखड़ जाएगी और सरकारी धन की बर्बादी होगी।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि कई बार चेतावनी देने के बावजूद भी ग्राम प्रधान द्वारा अनदेखी की जा रही है और कार्य को जल्दबाजी में पूरा कराने का दबाव बनाया जा रहा है। ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि निर्माण कार्य में निरीक्षण और गुणवत्ता नियंत्रण को लेकर भी लापरवाही बरती जा रही है।
बेलावर में C.C. रोड निर्माण पर बवाल, प्रधान पर घटिया सामग्री का आरोप
2. दबंग प्रधान के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा, सड़क निर्माण में मानकों की अनदेखी
3. बेलावर में टूटी व्यवस्थाएं: दोयम दर्जे की सड़क पर ग्रामीणों का हंगामा
4. C.C. रोड में सफेद गिट्टी और मिट्टी वाली बालू! ग्रामीणों ने रोका काम
5. ग्राम प्रधान पर भ्रष्टाचार का शक, ग्रामीणों ने मांगी जांच
6. बेलावर में सड़क निर्माण विवाद, ग्रामीणों का प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग
7. ग्रामीणों का आरोप—‘रोड नहीं, खानापूर्ति हो रही है’
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि—
एसडीएम चकिया का आधिकारिक बयान.......।
“हमें ग्रामीणों की शिकायत प्राप्त हुई है। निर्माण कार्य में प्रयुक्त सामग्री की तकनीकी जांच के लिए टीम भेजी जा रही है। यदि अनियमितताएं पाई जाती हैं, तो संबंधित अधिकारियों और जिम्मेदार व्यक्तियों पर कार्रवाई की जाएगी। किसी भी स्थिति में मानक से कम गुणवत्ता स्वीकार नहीं की जाएगी।”
निर्माण सामग्री की तत्काल तकनीकी जांच कराई जाए,
मानक के अनुसार ही कार्य को रोका/और सुधारा जाए,
और दोषी पाए जाने पर संबंधित जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
विरोध के दौरान ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो वे बड़ा आंदोलन शुरू करेंगे।
शहाबगंज विकास खंड के बेलावर गाँव का बताया जा रहा है पूरा मामला।



No comments:
Post a Comment