नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट विशाल पाल का चकिया आगमन पर भव्य स्वागत, क्षेत्र में छाया उत्सव का माहौल
चकिया, चन्दौली। राष्ट्रीय स्तर की 48 किलो वर्ग कुश्ती प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले चकिया निवासी विशाल पाल के चकिया आगमन पर उनका भव्य स्वागत व अभिनंदन किया गया। वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर में आयोजित राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने के बाद जब वे अपने गृह जनपद लौटे तो क्षेत्रवासियों ने जुलूस निकालकर विभिन्न स्थानों पर उन्हें माला पहनाकर सम्मानित किया।
माँ काली मंदिर में किया दर्शन
चकिया पहुंचने के बाद विशाल पाल सबसे पहले माँ काली मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने मत्था टेककर आशीर्वाद लिया। मंदिर परिसर में लोगों ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया।
पैतृक गांव अमरा उत्तरी में हुआ सम्मान समारोह
अपने पैतृक गांव अमरा उत्तरी पहुंचकर विशाल पाल ने प्राथमिक विद्यालय में पहुंचकर विद्यालय की पाठशाला में सिर नवाया। इसके बाद ग्राम प्रधान राजेश बिंद की अध्यक्षता में एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह में पहुंचे विधायक कैलाश खरवार आचार्य और ब्लॉक प्रमुख शंभूनाथ सिंह यादव ने विशाल पाल को सम्मानित कर उनका मनोबल बढ़ाया।
युवाओं के लिए प्रेरणा बने विशाल
विशाल पाल मूल रूप से चकिया तहसील के अमरा उत्तरी गांव के निवासी हैं।
वे अपनी कुश्ती की ट्रेनिंग नंदनी नगर महाविद्यालय, नवाबगंज, गोंडा में कर रहे हैं।
साथ ही वे डीएवी इंटर कॉलेज, नवाबगंज, गोंडा में अध्ययनरत हैं।
स्वर्ण पदक जीतने पर उनके पिता धर्मेंद्र पाल ने खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
अतिथियों और स्थानीय लोगों ने किया अभिनंदन
सम्मान समारोह में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। प्रमुख लोगों में—
पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार एडवोकेट, टोनी खरवार, चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव, पूर्व मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, मंडल अध्यक्ष त्रिलोकी, मंडल अध्यक्ष रिंकू विश्वकर्मा, फूलचंद पाल, दीपचंद जायसवाल, डॉ. प्रदीप कुमार मौर्य, डॉ. कुंदन कुमार गौड़, मोहन पाल, पवन जायसवाल, परितोष गुप्ता, चंदन पाल, अरशद खान सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।
जुलूस के दौरान अलग-अलग स्थानों पर हुआ स्वागत
विशाल पाल के सम्मान में निकाले गए जुलूस के दौरान—
तिलौरी में देवा सरकार, जिला पंचायत सदस्य दसरथ सोनकर, भानु प्रताप सिंह, रविंद्र कुमार मौर्य ने सम्मानित किया।
चकिया में दीपक चौहान, राजू चौहान, पंकज सोनकर, अभिषेक यादव, हिमांशु विश्वकर्मा, अमन दुबे, विपुल यादव सहित कई युवाओं ने माला पहनाकर स्वागत किया।
ग्रामीणों में गहरी खुशी, दिया उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद
क्षेत्रवासियों ने विशाल को क्षेत्र का गौरव बताते हुए कहा कि उनकी यह उपलब्धि युवाओं में खेल के प्रति नई ऊर्जा और प्रेरणा जगाएगी। सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


















No comments:
Post a Comment