चंदौली ( मीडिया टाइम्स )। शहबगंज विकास खंड के अंतर्गत आने वाली ग्राम सभा धनीपुर में सरकारी आरबीसी लागत बोर्ड पर निजी प्रचार-प्रसार किए जाने का एक मामला सामने आया है।
सरकारी जानकारी प्रदर्शित करने के लिए लगाए गए इस बोर्ड पर हाल ही में महेंद्र आटा चक्की का विज्ञापन अंकित पाए जाने से ग्रामीणों में नाराज़गी फैल गई है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि सरकारी बोर्ड पर निजी व्यवसाय का प्रचार करना न केवल नियमों के विरुद्ध है, बल्कि इससे सरकारी संदेश और योजनाओं की जानकारी भी गौण हो जाती है। ग्रामीणों ने इस मामले को “सरकारी संपत्ति को निजी प्रचार के लिए इस्तेमाल करने का अनुचित प्रयास” बताया है।
एक ग्रामीण ने बताया, “बोर्ड पर सरकारी योजनाओं की अद्यतन जानकारी दिखाई जानी चाहिए, लेकिन इसकी जगह निजी दुकान का विज्ञापन लगा दिया गया है। ऐसा लगता है जैसे सरकारी बोर्ड को निजी प्रॉपर्टी बना दिया गया हो।”
ग्रामीणों ने प्रशासन से इस प्रकरण की जांच कर जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। हालांकि, अभी तक संबंधित विभाग की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।इस मामले को लेकर क्षेत्र में नाराज़गी देखी जा रही है और लोग प्रशासन से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। फिलहाल संबंधित विभाग की ओर से इस पर कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
ग्राम सभा के कई लोगों का कहना है कि यदि ऐसे मामलों पर समय रहते रोक नहीं लगाई गई, तो सरकारी सूचना प्रणाली प्रभावित होगी और निजी विज्ञापनों का दखल बढ़ सकता है।



No comments:
Post a Comment