8 दिसंबर को DDU नगर से रवाना होंगे दिव्यांग खिलाड़ी, (हरियाणा) में दिखाएंगे दमखम
डीडीयू नगर, चंदौली। “मन में विश्वास और संकल्प मज़बूत हो तो कोई भी सपना अधूरा नहीं रहता”—इसी कहावत को साकार करते हुए चंदौली जनपद के दिव्यांग खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने की ओर एक और कदम बढ़ाया है। राष्ट्रीय दिव्यांग खेल टी–ट्वेंटी क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए जिले से खिलाड़ियों का चयन किया गया है, जो आगामी 8 दिसंबर को डीडीयू नगर से हरियाणा के मेवात के लिए रवाना होंगे।
इस प्रतिष्ठित टी–ट्वेंटी क्रिकेट टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान और हरियाणा की टीमें हिस्सा लेंगी, जहां चंदौली के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
चंदौली टीम की कमान एडवोकेट चंदन सिंह के हाथ
चयनित टीम की कप्तानी एडवोकेट चंदन सिंह (निवासी — बरठा, सदर ब्लॉक, चंदौली) को सौंपी गई है। उनकी अगुवाई में टीम पूरे आत्मविश्वास के साथ प्रतियोगिता में उतरने जा रही है।
चयनित खिलाड़ी
एडवोकेट चंदन सिंह – कप्तान, बरठा (सदर ब्लॉक, चंदौली)
विजय सिंह – सहायक अध्यापक, कंपोजिट विद्यालय, जगदीश सराय
सुजीत केशरी – शिक्षामित्र, कंपोजिट विद्यालय, जगदीश सराय
उमेश कुमार दुबे – शिक्षामित्र, प्राथमिक विद्यालय तलपरा, नियामताबाद ब्लॉक
वसीम खान – मुगलसराय
खिलाड़ियों में उत्साह, जिले में गर्व का माहौल
टीम के चयन के बाद खिलाड़ियों व उनके शुभचिंतकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। खिलाड़ी पूरे जोश के साथ प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे हैं और लक्ष्य सिर्फ जीत नहीं, बल्कि प्रदेश-जिले का नाम रोशन करना है।
एसोसिएशन अध्यक्ष ने दी जानकारी
इस संबंध में डिसेबल स्पोर्ट्स एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष राजन त्रिपाठी ने बताया कि चयन प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न हुई है और चंदौली के ये खिलाड़ी राष्ट्रीय मंच पर बेहतरीन प्रदर्शन करने की पूरी क्षमता रखते हैं।
उन्होंने कहा—
“दिव्यांग खिलाड़ी किसी से कम नहीं हैं। अवसर और विश्वास मिले तो वे असाधारण प्रदर्शन कर सकते हैं।”
साथियों और जिलेवासियों से शुभकामनाएं
जिले के खेल प्रेमियों, शिक्षकों और सामाजिक संगठनों ने खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
अब 8 दिसंबर को डीडीयू नगर से रवाना होकर हरियाणा के मेवात में ये दिव्यांग खिलाड़ी अपने जज्बे, मेहनत और हुनर से उत्तर प्रदेश की शान बढ़ाने उतरेंगे।


No comments:
Post a Comment