चकिया ( मीडिया टाइम्स )। कड़े पर्यवेक्षण और अनेक स्तरों की निगरानी व्यवस्था के बावजूद मनरेगा योजना में धांधली पर लगाम नहीं लग पा रही है।
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में प्रत्येक परिवार को 100 दिनों का कार्य दिया जा रहा है।
कम मजदूरी के चलते जहां एक ओर मनरेगा के लिए मजदूर ही नहीं मिल रहे हैं तो दूसरी ओर फर्जी हाजिरी की शिकायत भी की जा रही है का मामला उजागर होता दिख रहा है।
शहाबगंज विकास खंड के क्षेत्र पंचायत वनभीमपुर में श्रमिकों की हाजिरी फर्जी तरीके से भरकर सरकारी धन की भारी निकासी का पर्दाफाश हुआ है।
कहीं एक ही फोटो आठ से दस बार चढ़ाई जा रही है तो कहीं केवल 9 से 10 व्यक्तियों की तस्वीरों से 80 लोगों की हाजिरी तैयार कर दी जा रही है।



No comments:
Post a Comment