स्वास्थ्य विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र हाजीपुर में टीकाकरण उत्सव मनाया गया - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Wednesday, December 10, 2025

स्वास्थ्य विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र हाजीपुर में टीकाकरण उत्सव मनाया गया

चकिया ( मीडिया टाइम्स )। बुधवार को हाजीपुर आंगनबाड़ी केंद्र पर नियमित टीकाकरण के छूटे बच्चों का टीकाकरण दिसंबर माह में उत्सव के रूप में मनाते हुए किया गया। 

टीकाकरण उत्सव का शुभारंभ प्राथमिक विद्यालय हाजीपुर के शिक्षक एवं शिक्षक संघ के अध्यक्ष अजय गुप्ता ने बच्चों को विटामिन ए का घोल पिलाकर किया। एएनएम निकिता मौर्य ने गर्भवती महिलाओं व बच्चे जिनका टीकाकरण समय से नहीं हो पाया था।

उनका टीकाकरण पूर्ण किया। केंद्र पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ती, सहायिका, व ए एन एम के माध्यम से टीकाकरण शत प्रतिशत पूर्ण किया। इस राष्ट्रीय उत्सव में अजय गुप्ता ने कहा कि आप सभी अपने आंगनवाड़ी, सहायिका से संपर्क कर टीकाकरण स्थल पर अपने घर परिवार व आसपास के लोगों को टीकाकरण कराते हुए राष्ट्रीय कार्यक्रम में सहयोग करें। वही एएनएम निकिता मौर्य ने बताया कि लगाए गए टीकों को उसी दिन युविन पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है।

जिसे विभिन्न पोर्टल पर या यूविन सिटिजन एप के माध्यम से देश के किसी भी कोने से सूचना प्राप्त की जा सकती है। टीकाकरण उत्सव में एम आर 1, एम आर 2, पेंटा 1 इत्यादि टीके बच्चों को दिया गया। इस उत्सव में अध्यक्ष अजय गुप्ता ए एन एम निकिता मौर्य, आशा संजू देवी, आंगनबाड़ी सितमा सिंह ग्रामीण अजहर इमाम, अलीमुन निशा, दीपू गोंड शहाबुद्दीन, माया कुमारी, रुखसाना, चंपा देवी, समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad