चकिया ( मीडिया टाइम्स )। सिकंदरपुर 10 दिसम्बर 2025 ग्राम पंचायत भवन सिकंदरपुर में रोज़ा संस्था द्वारा अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मास्टर ट्रेनर प्रीति द्वारा रोज़ा संस्थान का परिचय प्रस्तुत करते हुए हुई, जिसमें उन्होंने मानवाधिकारों के उद्देश्य, सिद्धांत और इनके महत्व पर विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एडवोकेट रूबी, एडवोकेट प्रीति मौर्या, ICDS सुपरवाइज़र सपना, PLV दिनेश शर्मा और अंजू सिंह ने महिला व बाल सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण योजनाएँ, कानूनी सहायता, घरेलू हिंसा निवारण, बाल विवाह व बाल श्रम रोकथाम जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर समुदाय को जागरूक किया।
रोज़ा संस्था के परियोजना समन्वयक ऋषभ पांडे, ग्राम पंचायत फैसिलिटेटर संजू, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अरमा सहित अन्य टीम सदस्यों ने समुदाय व किशोरियों से यह अपील की कि वे अपने मानवाधिकारों के प्रति सजग रहें और समाज में समानता, सम्मान व न्याय की स्थापना में सक्रिय भूमिका निभाएँ।
कार्यक्रम में समुदायिक प्रेरक साधना, संध्या, शमीम अख्तर, पूनम समेत लगभग 40 किशोरियों और बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। संवाद सत्र के दौरान प्रतिभागियों ने अपने सवाल पूछे और विभिन्न सरकारी योजनाओं, कानूनी सहायता तंत्र तथा स्वास्थ्य–पोषण से संबंधित सेवाओं की जानकारी प्राप्त की।
रोज़ा संस्था द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य समुदाय में मानवाधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा एवं अधिकारों को सुदृढ़ करना रहा। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ संस्थान के समन्वय के द्वारा किया गया।




No comments:
Post a Comment