चकिया ( मीडिया टाइम्स )। जहां चाह होता है तो वही राह भी होता है, पढ़ाई के साथ ही अपने गांव जिले का नाम रोशन करने की ललक अपने पूर्वजों के नक्शे कदम पर चलकर अमर उत्तरी का लड़का जिले स्तर पर कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेकर मेडल जीत अपने गांव और परिजनों का नाम रोशन किया।
बताते चले कि चकिया क्षेत्र के अमरा उत्तरी गांव निवासी विशाल पाल पुत्र धर्मेंद्र पाल ने दिनांक 1/12/2025 वेट 48 kg में वीर बहादुर सिंह चैलेंज कुश्ती प्रतियोगिता गोरखपुर में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीत कर अपने गांव परिजनों का नाम जिले स्तर पर रोशन किया।
विशाल पाल ने बताया कि उन्हें 8 कक्ष से गांव में दंगल लड़ना शुरू किया इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा। वहीं विशाल पाल के परिजनों ने बताया कि मेरा बेटा पहले से ही कुश्ती के प्रीत काफ़ी अपनी प्रतिभा दिखाता रहा जिसे कि हम लोग मिलकर उसको पूरा सपोर्ट किया और आगे भी करेंगे ताकि गांव का नाम रोशन हो।




No comments:
Post a Comment