दिव्यांग बच्चों की प्रतिभा को मिला मंच, चकिया में हुई तहसील स्तरीय खेल-सांस्कृतिक प्रतियोगिता
चकिया। ब्लॉक संसाधन केंद्र, चकिया परिसर में सोमवार को समेकित शिक्षा के अंतर्गत विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए तहसील स्तरीय एकेडमिक स्पोर्ट्स एवं कल्चरल मीट का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विकासखंड चकिया एवं शहाबगंज के विभिन्न श्रेणियों के दिव्यांग बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ शिक्षक संघ अध्यक्ष अजय गुप्ता ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि “दिव्यांग बच्चे किसी भी तरह से कम नहीं हैं, बस उन्हें अवसर और सही मंच की जरूरत होती है। ऐसे आयोजनों से बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ता है और उनकी छिपी प्रतिभा सामने आती है।”
प्रतियोगिताओं में कुर्सी दौड़, रस्साकसी, सुलेख, आलेख, चित्रकला, गणित प्रतियोगिता तथा ‘छूकर पहचानो’ जैसी रोचक गतिविधियां कराई गईं, जिनमें बच्चों ने पूरे जोश और उमंग के साथ हिस्सा लिया। उपस्थित अभिभावकों एवं शिक्षकों ने प्रतिभागी बच्चों की हौसला-अफजाई करते हुए तालियों के साथ उनका उत्साह बढ़ाया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में व्यायाम शिक्षक विवेकानंद दुबे, शिक्षक संघ मंत्री बाबूलाल, राजेश पटेल, स्पेशल एजुकेटर दिनेश मिश्रा, मनोज सिंह, गुड्डू भार्गव, अखिलेश, वासुदेव शर्मा, विष्णु प्रसाद सहित अन्य शिक्षकों व स्वयंसेवकों की अहम भूमिका रही।
आयोजकों द्वारा सभी प्रतिभागी बच्चों को प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान करने की योजना भी रखी गई। कार्यक्रम के समापन पर शिक्षकों ने यह संदेश दिया कि दिव्यांग बच्चों को केवल सहानुभूति नहीं बल्कि समान अवसर देना ही सच्चा समावेशी शिक्षा का उद्देश्य है।
इस आयोजन ने न सिर्फ बच्चों के आत्मविश्वास को मजबूत किया, बल्कि समाज में यह संदेश भी दिया कि प्रतिबंध प्रतिभा की राह नहीं रोक सकते, अगर उन्हें संबल और मंच मिल जाए।






No comments:
Post a Comment