एक छोटे से बच्चे ने कर दिया कमाल
छोटी सी उम्र में रच दिया इतिहास
आदविक गुप्ता का शानदार प्रदर्शन – लाइव मेंटल मैथ वर्ल्ड कप प्रतियोगिता में भारत में प्रथम स्थान, विश्व में 37वाँ स्थान
वाराणसी (बनारस)। शान्बिम, भगवानपुर, क्लास 3 का छात्र वाराणसी के आदविक गुप्ता ने अपनी प्रतिभा से कमाल करते हुए
लाइव मेंटल मैथ वर्ल्ड कप चैम्पियन शिप में
भारत में पहला स्थान और विश्व स्तर पर 37वाँ स्थान प्राप्त किया है। यह उपलब्धि न केवल परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है।
डॉ दिलीप गुप्ता एलिट मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल रामनगर के बेटे
आदविक गुप्ता ने कठिन प्रतियोगिता में दुनिया के 56 देशों के लाखों बच्चों ने भाग लिया इस परीक्षा में विश्व 37 वा स्थान प्राप्त। किया और भारत में 1 स्थान लाकर पूरे भारत का नाम रोशन किया
प्रतिभागियों के बीच शानदार प्रदर्शन किया। तेज सोच, अद्भुत गणना कौशल और निरंतर अभ्यास की बदौलत उन्होंने यह उल्लेखनीय स्थान हासिल किया।
आदविक के माता- डॉ. बबीता गुप्ता और पिता डॉ. डी. के. गुप्ता एलिट मल्टीस्पेशलिटी रामनगर के बेटे की सफलता पर गहरी खुशी व्यक्त की और कहा कि यह उसकी कड़ी मेहनत और आत्मविश्वास का परिणाम है। उन्होंने बताया कि आदविक का लक्ष्य आगे भी अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का नाम और ऊँचा करता रहे
स्थानीय लोगों और शिक्षकों ने भीआदविक की सफलता पर बधाइयाँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
आदविक गुप्ता—भारत का गौरव, बनारस की शान।
अपने माता पिता और गुरुजनों का अपनी बड़ी बहन का श्रेय दिया
मिथिलेश गुप्ता इंडिया 24x7 लाइव टी वी न्यूज चंदौली






No comments:
Post a Comment