घर-घर मतदाता पुनरीक्षण—भाजपा सहयोग से अभियान में आई तेजी, विधानसभा निर्वाचक नामावली के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) द्वारा चलाया जा रहा अभियान
चकिया (चंदौली)। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचक नामावली के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) अभियान के तहत चकिया नगर के बूथ संख्या 273 में घर-घर जाकर मतदाता विवरण सत्यापन का कार्य तेज हो गया है। अभियान में बीएलओ जितेंद्र यादव के साथ भाजपा युवा मोर्चा नेता दीपक चौहान एवं कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भूमिका निभाई।
टीम ने वार्ड में घर-घर पहुंचकर मतदाताओं के नाम, आयु, पते सहित आवश्यक विवरणों का सत्यापन किया और नए मतदाताओं के लिए परिगणना प्रपत्र उपलब्ध कराए। पुनरीक्षण अभियान के दौरान कई युवाओं ने पहली बार अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने हेतु आवश्यक दस्तावेज दिए, वहीं जिन परिवारों में नाम संशोधन की जरूरत थी, उन्होंने भी आवश्यक प्रमाण पत्र सौंपे।
वार्डवासियों का सहयोग उल्लेखनीय रहा। स्थानीय निवासियों ने बताया कि घर-घर टीम के पहुंचने से उन्हें निर्वाचन कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़े, जिससे प्रक्रिया सरल हो गई। अभियान में शामिल ग्रामीणों ने यह भी कहा कि समय पर सूची का अद्यतन होना आगामी चुनावों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, ताकि कोई भी पात्र नागरिक मतदान के अधिकार से वंचित न रहे।
कार्यक्रम के दौरान घनश्याम चौहान, अभिषेक यादव, मानसिंह, चंद्रमा, अभी चौहान, दुर्गा प्रसाद, अजय सेठ, लक्ष्मीना देवी, संजू देवी, आशा देवी सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी मौजूद रहे और सत्यापन कार्य में अपनी सक्रिय भागीदारी दी।
बीएलओ जितेंद्र यादव ने बताया कि विशेष पुनरीक्षण के दौरान छूटे हुए नाम जोड़ने, मृतक एवं स्थानांतरित व्यक्तियों के नाम हटाने तथा त्रुटियों के संशोधन का कार्य प्राथमिकता पर किया जा रहा है। उन्होंने सभी नागरिकों से सहयोग की अपील की।





No comments:
Post a Comment