प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चकिया में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन, शिविर में मरीजों की जांच, परामर्श और दवाइयों का वितरण - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Thursday, November 20, 2025

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चकिया में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन, शिविर में मरीजों की जांच, परामर्श और दवाइयों का वितरण

 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चकिया में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन, शिविर में मरीजों की जांच, परामर्श और दवाइयों का वितरण




चकिया। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत गुरुवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चकिया में मानसिक रोग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ नगर पंचायत चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों में मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता फैलाना और मानसिक रोगों के इलाज के लिए उन्हें प्रोत्साहित करना रहा।


शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने पहुंचने वाले मरीजों की विस्तृत जांच की और मानसिक तनाव, अवसाद, अनिद्रा, चिंता एवं व्यवहार संबंधी विकारों से जुड़े लक्षणों की पहचान कर आवश्यक परामर्श दिया। कई मरीजों को उनकी स्थिति के अनुसार दवाइयां भी प्रदान की गईं। चिकित्सकों ने लोगों को बताया कि मानसिक रोग भी सामान्य बीमारियों की तरह ही हैं, जिनका समय पर इलाज कर सुधार पाया जा सकता है।

 



शिविर का उद्घाटन करते हुए चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी मानसिक दबाव का सामना कर रहे हैं। ऐसे में समाज को यह समझने की जरूरत है कि मानसिक रोगों को छिपाने से स्थिति और बिगड़ती है। सही समय पर सलाह और इलाज से मरीज सामान्य जीवन जी सकते हैं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे ऐसे प्रयासों की सराहना की।


इस अवसर पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. विकास सिंहा, समाजसेवी कैलाश जायसवाल, भाजपा नेता शुभम मोदनवाल सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

शिविर के दौरान बड़ी संख्या में मरीजों ने पहुंचकर जांच कराई और कार्यक्रम का लाभ उठाया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad