शहीदों को नमन: सैदुपुर में भारत का सांस्कृतिक मंच द्वारा काव्य गोष्ठी का आयोजन संपन्न
सैदुपुर (चकिया)। भारत का सांस्कृतिक मंच द्वारा देश के अमर क्रांतिकारी शहीदों की स्मृति में रविवार को सैदुपुर पंचायत भवन में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शहीद-ए-आजम भगत सिंह, अशफाक उल्ला खान, रामप्रसाद बिस्मिल, रोशन सिंह सहित भारत माता के अमर सपूतों को काव्यांजलि अर्पित की गई। साहित्यकारों और संगीतकारों ने अपनी कविताओं तथा गीतों के माध्यम से शहीदों के साहस, बलिदान और स्वतंत्रता के प्रति समर्पण को भावपूर्ण स्वर दिए।
कार्यक्रम का शुभारंभ शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। मंच की अध्यक्षता संगीतकार गौरी शंकर मौर्य द्वारा की गई, जबकि कार्यक्रम का संयोजन मोहम्मद जानी और संचालन वसीम अहमद ने किया।
इस दौरान मंच पर उपस्थित कवि व साहित्यकारों में शिवदास अनपढ़, तेज बाली अनपढ़, अलियर प्रधान, प्रीतम बाबू, जगजीवन प्रसाद ‘जीवन’, लालजी मौर्य (पूर्व प्रधानाचार्य किसान इंटर कॉलेज सैदपुर), केशव प्रसाद (भगत सिंह विचार मंच), डॉ. मिश्री लाल सहित कई स्थानीय रचनाकार शामिल रहे।
कविता पाठ के दौरान शहीदों के जीवन, संघर्ष और राष्ट्रप्रेम पर केंद्रित रचनाओं ने उपस्थित जनसामान्य को भावुक कर दिया। वक्ताओं ने कहा कि आज के समय में युवाओं को शहीदों के जीवन मूल्यों—त्याग, निष्ठा, साहस और देशभक्ति—से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम के अंत में सभी साहित्यकारों और समाजसेवी बंधुओं को मंच की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया गया। पूरे आयोजन के सफल और शांतिपूर्ण संचालन के लिए उपस्थित गणमान्यजनों ने आयोजकों की सराहना की।





No comments:
Post a Comment