चंदौली ब्रेकिंग न्यूज़ : कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए एसपी आदित्य लांग्हे की बड़ी पहल — 19 उपनिरीक्षक बदले, तीन चौकियों के प्रभारियों में भी फेरबदल
चंदौली। जिले में कानून-व्यवस्था को और मजबूत बनाने तथा पुलिसिंग में नई ऊर्जा का संचार करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने शनिवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है।
एसपी ने 19 उप निरीक्षकों का तबादला करते हुए तीन पुलिस चौकियों के प्रभारियों को भी बदला है।
इस बदलाव को जिले में अपराध नियंत्रण और प्रभावी पुलिसिंग की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है। एसपी आदित्य लांग्हे ने स्पष्ट किया कि “बेहतर कानून व्यवस्था और निष्पक्ष कार्यप्रणाली हमारी शीर्ष प्राथमिकता है।”
सूत्रों के अनुसार, यह फेरबदल केवल प्रशासनिक नहीं बल्कि जवाबदेही और जिम्मेदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से भी किया गया है।
नई तैनाती पाने वाले अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने क्षेत्रों में जनता का विश्वास कायम रखते हुए अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करें।
चंदौली पुलिस की नई टीम अब नए जोश, नई रणनीति और नई सोच के साथ जिले की कानून-व्यवस्था संभालने को तैयार है।




No comments:
Post a Comment