चकिया ( मीडिया टाइम्स )। उच्च प्राथमिक विद्यालय चकिया इस वर्तमान बदलते परिवेश में आधुनिक शिक्षा का महत्वपूर्ण केंद्र बन गया है।
विगत दिनों शासन के आदेश पर परिषदीय विद्यालयों में समायोजन हुआ था जिसके अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय चकिया पर सात बहुत ही योग्य अध्यापक पठन-पाठन कर रहे हैं।
प्रार्थना सभा बिल्कुल केंद्रीय विद्यालय की तर्ज पर संपादित हो रहा है जिसमें प्रार्थना के पश्चात सहायक अध्यापक राधेश्याम सुनकर द्वारा सुनाए जा रहे प्रेरणा गीत, प्रेरणा गान, प्रेरक वाक्य से बच्चे निश्चित रूप से बेहतर अधिगम की दिशा की ओर गतिमान हैं। श्री सोनकर के उद्बोधन से छात्र एक अच्छे नागरिक के साथ-साथ एक सच्चे देशभक्त बनने की ओर भी अग्रसर हैं।
वहीं पर तैनात सहायक अध्यापक विवेकानंद दुबे द्वारा सिखाए जा रहे खेल से बच्चे राष्ट्र स्तर पर प्रदर्शन करने की प्रेरणा प्राप्त करते हैं। बताते चले की इस बार सहायक अध्यापक बाबूलाल कुशवाहा द्वारा राष्ट्रीय आय आधारित योग्यता परीक्षा में अपने स्कूल का पुराना ही रिकॉर्ड तोड़कर इस बार पुनः बच्चों को प्रदेश स्तर पर कड़े परिश्रम से स्थान दिलाना चाहते हैं।
अध्यापिका वंदना खरवार का कहना है कि बच्चों के मन में एक आकांक्षा है कि इस आधुनिक परिवेश में हमारे विद्यालय पर वाद्य यंत्र के माध्यम से मां सरस्वती की आराधना प्रार्थना सभा में होती तो इस विद्या का मंदिर में और उजाला फैलता। दीनानाथ सरोज, नरेंद्र यादव, अर्चना श्रीवास्तव सभी अध्यापक अपने-अपने विषयों में बच्चों को पारंगत कर रहे हैं साथ ही साथ अब कोर्स दोहराया भी जा रहा है।




No comments:
Post a Comment