बबुरी थाना क्षेत्र में मारपीट के घायल की उपचार के दौरान मौत, गांव में प्रदर्शन से तनाव - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Saturday, November 8, 2025

बबुरी थाना क्षेत्र में मारपीट के घायल की उपचार के दौरान मौत, गांव में प्रदर्शन से तनाव

 बबुरी थाना क्षेत्र में मारपीट के घायल की उपचार के दौरान मौत, गांव में प्रदर्शन से तनाव






चंदौली। बबुरी थाना क्षेत्र के भभुआर गांव में बीते तीन दिन पूर्व हुए विवाद में घायल हुए व्यक्ति की मौत के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई। आपको बता दे कि वाराणसी में उपचार के दौरान दुलार (उम्र लगभग 45 वर्ष) ने दम तोड़ दिया। मौत की सूचना गांव पहुंचते ही परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। ग़ुस्साए लोगों ने शव को गांव के मुख्य मार्ग पर रखकर पुलिस कार्रवाई में लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया।





परिजनों का आरोप है कि घटना के समय समय से उचित एफआईआर दर्ज नहीं की गई और न ही आरोपितों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई की गई। उनका कहना है कि पुलिस की ढिलाई के चलते स्थिति गंभीर हुई और अब परिवार अपने सदस्य को खो चुका है। प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की।




सूचना मिलते ही बबुरी पुलिस, चकिया पुलिस क्षेत्र के प्रशासनिक अधिकारी और थानेदार मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने प्रदर्शनकारी ग्रामीणों से बातचीत कर उन्हें शांत कराने का प्रयास किया। समझाने के दौरान पुलिस ने आश्वासन दिया कि मामले में FIR की गई है। और नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।


ग्रामीणों में यह भी नाराज़गी है कि स्थानीय स्तर पर विवादों के समाधान और शांति की व्यवस्था में प्रशासन ढिलाई बरत रहा है। वहीं, पुलिस का कहना है कि घटना की जांच जारी है और जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


फिलहाल गांव में स्थिति सामान्य है, पर अंदरूनी रूप से तनाव बना हुआ है। पुलिस टीम गांव में तैनात कर दी गई है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad