चकिया चंदौली ( मीडिया टाइम्स )। कोइलरवा हनुमान के प्रांगण में नौ दिवसीय संगीतमय श्री राम कथा का आयोजन शुरू हो रहा है।
जो दिनांक 18.11.2025 से 26.112025 तक होना निर्धारित हुआ है। इस कथा आयोजन श्रीमती शकुंतला सिंह पत्नी संतोष सिंह के नेतृत्व में किया जा रहा है।
नकलजिसमें कथा वक्ता ब्रजरज दास जी महाराज के द्वारा संचालित किया जा रहा है। इस अवसर पर राम चरित अनन्त है। श्रीराम के विवाह की कथा जो प्रेम से सुनेगा उसका सदा मंगल होगा। परमात्मा के मंगलमय नाम का जाप करो, चाहे ज्ञान मार्गी हो या भक्ति मार्गी, ईश्वर की साधना और ध्यान किये बिना काम नहीं बनता।
Kमनुष्य को चाहिये कि वह अपना जीवन लक्ष्य निर्धारित कर ले। बिना सत्संग के मानव का जीवन अधूरा है, जो भक्त श्रीराम कथा का श्रवण करेगा, उसका जीवन सफल हो जाएगा। परमात्मा की निकटता पाने के लिए हमारे भीतर सत्य, प्रेम व करूणा का भाव होना जरूरी है। राम नाम का सहारा लो। इन तीनों का आपके जीवन में जरूर प्रवेश होगा।



No comments:
Post a Comment