चकिया ब्लाक मनरेगा फर्जीवाड़ा पर नहीं लगा पा रहा लगाम, मस्टरोल में मजदूरों की लंबी कतार, धरातल पर बेहाल - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Saturday, November 15, 2025

चकिया ब्लाक मनरेगा फर्जीवाड़ा पर नहीं लगा पा रहा लगाम, मस्टरोल में मजदूरों की लंबी कतार, धरातल पर बेहाल

चकिया ( मीडिया टाइम्स )। चकिया ब्लाक में मनरेगा कार्यों में किए जा रहे फर्जीवाड़ा रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक के बाद एक मामले सामने आते जा रहे हैं। 

 

मीडिया टाइम्स लगातार ऐसे मामलों की पड़ताल कर पोल खोल रहा है। पिछले दिनों हुई कार्रवाई के बाद कुछ दिन के लिए फर्जीवाड़ा रुका, लेकिन अब यह फिर शुरू हो गया है। इस बार मामला जिला पंचायत के कार्य में सामने आया है। जहां मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगाई जा रही है। ददरा और कुआं ग्राम सभा में मनरेगा कार्य में फर्जीवादा सामने आया है। ग्रामीणों का आरोप है कि जब मनरेगा कार्य हो रहा है तो धरातल पर कहा दिख रहे मजदूर।



ग्रामीणों के अनुसार रमेश के खेत से राजेश के खेत तक नाली खुदाई कार्य चल रहा है मस्टरोल में प्रतिदिन 70 लोग कुआं में और 65 ददरा में दर्ज किया जा रहा है। जबकि वास्तव में मौके पर सिर्फ गिने चुने लोग ही मिलते हैं। मजदूरों की फोटो से फोटो अपलोड कर फर्जी हाजिरी लगाई जा रही है। जिससे कुछ दिन बाद मिलीभगत से लाखो का घोटाला किया जा सके।


सूत्रों के अनुसार जितने भी फोटो में मजदूर हैं वो सिर्फ फोटो के लिए आते और सरकारी पैसों में जिला पंचायत के हिस्से दारी में जुड़ने के लिए शामिल होते हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad