आयुष्मान कार्ड अभियान आज से 25 दिसंबर तक, जिलाधिकारी ने दिए कड़े निर्देश — हर पात्र परिवार तक पहुँचे योजना का लाभ - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Monday, November 24, 2025

आयुष्मान कार्ड अभियान आज से 25 दिसंबर तक, जिलाधिकारी ने दिए कड़े निर्देश — हर पात्र परिवार तक पहुँचे योजना का लाभ

 आयुष्मान कार्ड अभियान आज से 25 दिसंबर तक, जिलाधिकारी ने दिए कड़े निर्देश — हर पात्र परिवार तक पहुँचे योजना का लाभ




चंदौली। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत जनपद में 25 नवंबर 2025 से 25 दिसंबर 2025 तक एक माह का विशेष आयुष्मान कार्ड कैंप अभियान चलाया जा रहा है। इस संबंध में मुख्य सचिव से प्राप्त निर्देशों के बाद जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने सभी विभागों को समन्वय के साथ अभियान को सफल बनाने के आदेश दिए हैं।


जनपद में हर जगह लगेंगे कैंप

जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी जन सेवा केंद्र, ग्राम पंचायत भवनों पर आयुष्मान कार्ड कैंप लगाए जाएंगे। कैंप में आशा कार्यकर्ता विशेष भूमिका निभाएंगी—वे पात्र लाभार्थियों को साथ लेकर सेंटर तक पहुँचाएंगी ताकि किसी भी योग्य व्यक्ति का कार्ड बनना न छूटे।




कौन-कौन लाभार्थी और क्या ले जाएं?

कार्ड बनवाने के लिए लाभार्थी को अपने साथ—

आधार कार्ड

राशन कार्ड

लेकर जन सेवा केंद्र या पंचायत भवन पहुँचना होगा। कार्ड पूरी तरह निशुल्क बनाए जाएंगे।




CMO और नोडल अधिकारी ने की अपील

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वाई.के. राय ने बताया कि आयुष्मान कार्ड हर उस परिवार के लिए जरूरी है जो गंभीर बीमारी या आकस्मिक चिकित्सा में आर्थिक बोझ से बचना चाहता है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि कैंप में जाकर अपना कार्ड अवश्य बनवाएं और योजना का लाभ उठाएं।


आयुष्मान भारत के नोडल अधिकारी डॉ. अमित दुबे ने बताया कि जो व्यक्ति कैंप तक नहीं पहुँच पा रहे, वे Ayushman App डाउनलोड करके घर बैठे भी अपना कार्ड बना सकते हैं।



सरकार का लक्ष्य — 100% पात्रता कवरेज

सरकारी स्तर पर लक्ष्य है कि अभियान अवधि में जिले के हर पात्र परिवार को आयुष्मान योजना में शामिल किया जाए। स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने संयुक्त टीम बनाकर पूरे महीने निगरानी रखने का निर्णय लिया है।


ग्रामीणों और शहरी लाभार्थियों से अपील है कि इस अभियान का लाभ उठाकर अपना आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवाएं, क्योंकि यही कार्ड भविष्य में परिवार को गंभीर बीमारी के खर्च से सुरक्षा देगा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad