चतरा ब्लॉक प्रमुख शक्ति सिंह पटेल की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत की बैठक सम्पन्न,शासन की चल रही योजनाओं की समीक्षा, आगामी विकास कार्यों पर मंथन
सोनभद्र/रामगढ़। विकासखंड चतरा के सभागार में शनिवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक ब्लॉक प्रमुख शक्ति सिंह पटेल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, जिला स्तरीय अधिकारी तथा विकासखंड स्तरीय कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
बैठक की शुरुआत में खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) रूपेश कुमार मंडल ने शासन द्वारा संचालित योजनाओं, चल रहे विकास कार्यों तथा भविष्य में प्रस्तावित परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने विभागवार प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को समयबद्ध तरीके से धरातल पर उतारना प्राथमिकता है। इस दौरान स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, ग्रामीण सड़क निर्माण, शौचालय निर्माण, पोषण अभियान एवं पेयजल से जुड़े कार्यों की समीक्षा की गई।
ब्लॉक प्रमुख शक्ति सिंह पटेल ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि विकास कार्यों में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि पंचायत स्तरीय योजनाओं में पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित करना अनिवार्य है, ताकि ग्रामीणों को योजनाओं का वास्तविक लाभ मिल सके। बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्यों और ग्राम प्रधानों ने भी अपने क्षेत्र से संबंधित समस्याओं और प्राथमिकताओं को रखा।
बैठक में एडीओ पंचायत प्रवीण कुमार, विनय कुमार, श्रीचंद, राकेश कुमार, अखिलेश कुमार सिंह सहित सभी ग्राम पंचायत सचिव एवं विकासखंड के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने संयुक्त रूप से आश्वासन दिया कि विकास कार्यों की गति तेज करने के साथ-साथ लंबित परियोजनाओं को जल्द पूरा कराया जाएगा।




No comments:
Post a Comment