बिजली बिल छूट योजना को लेकर पावरहाउस टीम ने चलाया जागरूकता अभियान, एसडीओ संतोष कुमार और जेई रवि शंकर प्रजापति बोले—“योजना उपभोक्ताओं के हित में, राहत पाने का सुनहरा अवसर”
चकिया। स्थानीय पावर हाउस की टीम ने नगर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली बिल छूट योजना के संबंध में व्यापक जागरूकता अभियान चलाया। एसडीओ संतोष कुमार तथा जूनियर इंजीनियर रवि शंकर प्रजापति के नेतृत्व में कर्मचारियों ने घर–घर जाकर तथा चौपालों के माध्यम से उपभोक्ताओं को सरकार द्वारा जारी विशेष छूट योजना की विस्तृत जानकारी दी।
जेई रवि शंकर प्रजापति ने बताया, “सरकार का उद्देश्य दशकों से बकाया पड़े बिजली बिलों के बोझ से उपभोक्ताओं को राहत देना है। तीन चरणों में मिलने वाली यह छूट योजना उपभोक्ताओं को बड़ा लाभ देगी। हम सभी से अपील करते हैं कि वे अपने बकाया बिलों का सत्यापन कर समय पर योजना का लाभ उठाएं।”
उन्होंने बताया कि योजना का पहला चरण 1 दिसंबर 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक चलेगा, जिसमें उपभोक्ताओं को 100% ब्याज माफी और मूल बिल पर 25% छूट मिलेगी।
दूसरा चरण 1 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026 तक चलेगा, जिसमें 100% ब्याज माफी और मूल बिल पर 20% छूट दी जाएगी।
तीसरा चरण 1 फरवरी 2026 से 28 फरवरी 2026 तक चलेगा, जिसमें उपभोक्ताओं को 100% ब्याज माफी और मूल बिल पर 15% छूट प्राप्त होगी।
एसडीओ संतोष कुमार ने कहा, “यह योजना उन उपभोक्ताओं के लिए बेहद उपयोगी है, जो आर्थिक तंगी या अन्य कारणों से वर्षों से बिल जमा नहीं कर पाए थे। विभाग लगातार कैंप लगाकर लोगों को जानकारी दे रहा है ताकि कोई भी उपभोक्ता इस अवसर से वंचित न रह जाए।”
जागरूकता अभियान में पावरहाउस टीम के सदस्य संतोष भारती, रोहित विश्वकर्मा, तारीक, आलोक कुमार, शिवकुमार मौर्य, संतोष कुमार सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। टीम ने कई गांवों में कैंप लगाकर उपभोक्ताओं को आवेदन प्रक्रिया और बिल संशोधन की जानकारी भी दी।
अधिकारियों ने उपभोक्ताओं से अपील की कि वे योजना की अंतिम तिथि से पहले बकाया का निस्तारण कर आर्थिक राहत प्राप्त करें।







No comments:
Post a Comment