अलीपुर भगड़ा-भीषमपुर मार्ग हुआ चालू, ग्रामीणों के सहयोग से हुआ मरम्मत कार्य पूरा
चकिया (चंदौली)। ग्राम सभा अलीपुर भगड़ा को भीषमपुर से जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग हाल की तेज बारिश के कारण बहाव में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन अब यह मार्ग स्थानीय लोगों की पहल और सामूहिक प्रयासों से दोबारा सुचारू रूप से चालू हो गया है।
इस कार्य में अनिल कुमार मौर्य की पहल और मिथलेश कुमार मौर्य, प्रधानाध्यापक, आदर्श इंग्लिश स्कूल गनेशपुर की अगुवाई महत्वपूर्ण रही। उन्होंने ग्रामीणों को एकजुट किया और मिलजुलकर मार्ग की मरम्मत की जिम्मेदारी संभाली। ग्रामीणों ने श्रमदान और आर्थिक सहयोग दोनों रूपों में योगदान दिया।
इस दौरान डॉ. पारस नाथ मौर्य, प्रवीण यादव (ग्राम प्रधान कुशही), आदित्य प्रसाद मौर्य (वरिष्ठ समाजसेवी, अलीपुर भगड़ा) तथा डॉ. महेंद्र नाथ मौर्य (ग्राम प्रधान अलीपुर भगड़ा) ने आर्थिक सहयोग प्रदान किया। वहीं, बाबूलाल मौर्य, राजदेव यादव सहित कई अन्य ग्रामीणों ने भी श्रमदान कर मार्ग को फिर से उपयोग योग्य बनाया।
ग्रामीणों ने बताया कि मार्ग के क्षतिग्रस्त होने से स्कूल जाने वाले बच्चों, मरीजों और किसानों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। कई बार वाहन फंस जाने से घंटों जाम की स्थिति बन जाती थी। लेकिन अब सड़क पर मिट्टी डालकर उसे समतल किया गया है, जिससे यातायात पुनः सामान्य हो गया है।
स्थानीय लोगों ने संयुक्त रूप से यह संकल्प लिया कि भविष्य में भी गांव के विकास कार्यों में इसी तरह सहयोग बनाए रखेंगे। ग्रामीणों का कहना है कि यह पहल सामूहिक एकता और जनसहभागिता का एक उत्कृष्ट उदाहरण है, जिससे न केवल मार्ग की मरम्मत हुई बल्कि लोगों में विकास के प्रति जागरूकता भी बढ़ी है।





No comments:
Post a Comment