ग्राम पंचायत नसारथा, हथेरा और पीडियापर में चला स्वच्छता अभियान, सफाई कर्मियों ने किया उत्कृष्ट कार्य
https://dainik.bhaskar.com/4PHf7pRRhXb
चकिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम पंचायत नसारथा, हथेरा और पीडियापर में सोमवार को विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व सफाई कर्मी संजय यादव और महेंद्र ने किया। दोनों सफाई कर्मियों ने गांव के कई हिस्सों में जाकर सड़कों, गलियों, नालियों और सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई की, जिससे ग्रामीणों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता भी बढ़ी।
सफाई अभियान के दौरान गांव के प्रमुख स्थानों पर फैली गंदगी को हटाया गया और कूड़े-कचरे का उचित निस्तारण किया गया। इस पहल से गांव का वातावरण स्वच्छ और स्वास्थ्यप्रद बना। ग्रामीणों ने बताया कि लगातार बारिश और लापरवाही के कारण गांव के कई हिस्सों में कचरा जमा हो गया था, जिससे दुर्गंध और मच्छरों की समस्या बढ़ रही थी। लेकिन सफाई कर्मियों के प्रयास से अब गांव की स्थिति में स्पष्ट सुधार दिखाई दे रहा है।
ग्रामीणों सिद्धार्थ दुबे उर्फ रानू दुबे, डब्लू पासवान,परमा चमार,दीपू शर्मा, अभिषेक, शमशेर, मनीष, भोला, गीता, हीरावती और दीपक ने बताया कि “गांव में काफी समय से सफाई नहीं हुई थी। नालियां जाम थीं और रास्तों पर गंदगी फैली थी, लेकिन सफाई कर्मियों के प्रयास से अब वातावरण स्वच्छ और राहतभरा हो गया है।” उन्होंने सफाई कर्मियों संजय यादव और महेंद्र की सराहना करते हुए कहा कि उनके अथक प्रयासों से गांव फिर से स्वच्छ और सुंदर दिखने लगा है।
ग्रामीणों ने यह भी कहा कि स्वच्छता केवल सफाई कर्मियों की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह अपने आस-पास के क्षेत्र को साफ-सुथरा बनाए रखे। लोगों ने सामूहिक रूप से यह संकल्प लिया कि आगे से कचरा खुले में नहीं फेंकेंगे और घरों से निकलने वाले कूड़े का उचित निस्तारण करेंगे।
अभियान के दौरान ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों ने भी सफाई कर्मियों को सहयोग दिया और ग्रामीणों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता से न केवल बीमारियों पर नियंत्रण पाया जा सकता है, बल्कि यह समाज की प्रगति और अच्छे स्वास्थ्य की आधारशिला भी है।
इस अभियान से गांव में एक सकारात्मक संदेश गया है कि सामूहिक प्रयास से कोई भी गांव स्वच्छ और सुंदर बन सकता है। ग्रामीणों ने आशा जताई कि भविष्य में ऐसे अभियान नियमित रूप से चलाए जाएंगे ताकि नसारथा, हथेरा और पीडियापर जैसी ग्राम पंचायतें स्वच्छता के मामले में आदर्श बन सकें।




No comments:
Post a Comment