पोखरे में दिखा चार फीट का मगरमच्छ, ग्रामीणों में मची अफरा-तफरी — वन विभाग की टीम ने किया सुरक्षित रेस्क्यू - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Wednesday, October 8, 2025

पोखरे में दिखा चार फीट का मगरमच्छ, ग्रामीणों में मची अफरा-तफरी — वन विभाग की टीम ने किया सुरक्षित रेस्क्यू

पोखरे में दिखा चार फीट का मगरमच्छ, ग्रामीणों में मची अफरा-तफरी — वन विभाग की टीम ने किया सुरक्षित रेस्क्यू




चकिया। स्थानीय क्षेत्र के भीषमपुर गांव स्थित पोखरे में बुधवार को अचानक एक लगभग चार फीट लंबा मगरमच्छ दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। खेतों की सिंचाई और मछली पकड़ने गए ग्रामीणों ने जब पोखरे के पानी में हलचल देखी, तो पहले उन्होंने इसे कोई बड़ा मछली समझा, लेकिन कुछ ही देर बाद मगरमच्छ का सिर पानी से बाहर आने पर लोगों में अफरा-तफरी मच गई।


ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही चकिया रेंज की वन विभाग टीम रामअशीष वन दरोगा, मोहम्मद आजाद,अमित सिंह, मुरारी मौर्य  पर पहुंची और पोखरे को घेराबंदी कर मगरमच्छ को सुरक्षित रेस्क्यू किया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद वनकर्मियों ने मगरमच्छ को जाल की मदद से पकड़ लिया।




वन दरोगा ने बताया कि यह मगरमच्छ करीब चार फीट लंबा है और संभवतः हालिया भारी बारिश के दौरान चंद्रप्रभा नदी से बहकर पोखरे में आ गया होगा। उन्होंने कहा कि रेस्क्यू किए गए मगरमच्छ को वन विभाग की टीम ने सुरक्षित रूप से चंद्रप्रभा बांध क्षेत्र में छोड़ा है। मगरमच्छ के पकड़े जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।


वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि बारिश के मौसम में नदियों, तालाबों और पोखरों के किनारे सावधानी बरतें और किसी भी जंगली जीव के दिखने पर तुरंत विभाग को सूचित करें।


इस घटना ने एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिया कि मानसून के मौसम में चंद्रप्रभा और उससे जुड़े जल स्रोतों के आसपास के इलाकों में जलीय वन्यजीवों की आवाजाही बढ़ जाती है, ऐसे में सतर्कता बरतना जरूरी है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad