24 घंटे में पुलिस को बड़ी सफलता, मुठभेड़ में तीन लुटेरे घायल व गिरफ्तार — अवैध तमंचा, मोबाइल व नकदी बरामद - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Friday, October 10, 2025

24 घंटे में पुलिस को बड़ी सफलता, मुठभेड़ में तीन लुटेरे घायल व गिरफ्तार — अवैध तमंचा, मोबाइल व नकदी बरामद

 24 घंटे में रॉबर्ट्सगंज पुलिस को बड़ी सफलता, मुठभेड़ में तीन लुटेरे घायल व गिरफ्तार — अवैध तमंचा, मोबाइल व नकदी बरामद




सोनभद्र। थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने मात्र 24 घंटे के भीतर महिला से लूट व छेड़खानी की घटना का खुलासा करते हुए तीन अभियुक्तों को मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से तीन अवैध देशी तमंचे, जिंदा व खोखा कारतूस, दो लूटे गए मोबाइल फोन और सात हजार रुपये नकद बरामद किए हैं।



घटना के संबंध में बताया गया कि 8 अक्टूबर को थाना क्षेत्र के इको प्वाइंट के पास एक महिला से नकदी, मोबाइल और स्वर्णाभूषण लूटे गए थे तथा छेड़खानी की गई थी। इस प्रकरण में रॉबर्ट्सगंज थाना पर मुकदमा संख्या 1022/2025 पंजीकृत किया गया था।



पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर मिश्रा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम को सूचना मिली कि घटना में शामिल बदमाशों का गैंग लोढ़ी टोल प्लाजा से करीब 300 मीटर दूर पहाड़ी इलाके में छिपा है। सूचना पर तत्काल पुलिस ने घेराबंदी की, लेकिन खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में तीन बदमाशों के पैर में गोली लगने से वे घायल हो गए, जबकि एक फरार हो गया।



घायल अभियुक्तों की पहचान अजय कुमार (23 वर्ष) निवासी बलियारी, अगस्त कुमार (27 वर्ष) निवासी जयपुरिया स्कूल के बगल और चंद्रभूषण (40 वर्ष) निवासी लोढ़ी के रूप में हुई। इन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। वहीं, फरार अभियुक्त नंदन पुत्र विजय की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।



बरामदगी में पुलिस को तीन देशी तमंचे, तीन जिंदा और तीन खोखा कारतूस, दो लूटे गए मोबाइल फोन और सात हजार रुपये नकद मिले हैं।


गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक माधव सिंह, महिला थाना प्रभारी सविता सरोज, चौकी प्रभारी लोढ़ी उमाशंकर यादव, चौकी प्रभारी सुकृत रविकांत मिश्रा सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।


पुलिस ने बताया कि तीनों गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और फरार अपराधी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित कर दी गई है। मौके पर शांति एवं कानून-व्यवस्था की स्थिति सामान्य बताई गई है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad