चकिया में डाला छठ पूजा की तैयारी शुरू, जय मां काली सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने किया मां काली पोखरा की साफ सफाई - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Thursday, October 23, 2025

चकिया में डाला छठ पूजा की तैयारी शुरू, जय मां काली सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने किया मां काली पोखरा की साफ सफाई

चकिया चंदौली ( मीडिया टाइम्स )। आस्था के महापर्व डाला छठ पूजा की तैयारी को लेकर मां काली मंदिर स्थित ऐतिहासिक पोखरे पर बुधवार को जय मां काली सेवा समिति के अध्यक्ष गुरुदेव चौहान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने साफ सफाई की। 

इसके साथ ही रंग रोगन किया युवाओं की टोली पोखरे से कूड़े व कचरे को बाहर निकाला। इसके बाद घाट पर जमी काई को हटाया ताकि श्रद्धालुओं को परेशानी न हो।


वही समिति के अध्यक्ष गुरुदेव चौहान ने बताया अर्घ देने के लिए इंतजाम किया जा रहा है हमारे समिति के कार्यकर्ता कमर भर पानी मे फेंके गए बोतल, कांच के टुकड़े, प्लास्टिक, ईट पत्थर व सीढ़ियों पर जमे हुए मिट्टी व गंदगी को साफ करने में लगे हुए हैं।


 कहा कि लगातार साफ, सफाई की जाएगी ताकि डाला छठ पूजा करने वाली व्रती महिलाओं और उनके परिजनों को श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा ना हो और ना ही पूजा में किसी तरह की बाधा आए।


इस दौरान मंडल अध्यक्ष संदीप गुप्ता आशु, समिति के पदाधिकारी लोहा चौहान, बाबू चौहान, संजय चौहान, शुभम मोदनवाल, किशन चौहान, दरोगा चौहान, आशु वर्मा, कुमार चौहान, अनिल, विजय यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad