कांस्टेबल राघवेंद्र राजावत पर मारपीट के गंभीर आरोप — दिवाली पर दुकान लगाने को लेकर युवक से की लात-घूंसों और बेल्ट से पिटाई, घायल हुआ प्रार्थीp - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Thursday, October 23, 2025

कांस्टेबल राघवेंद्र राजावत पर मारपीट के गंभीर आरोप — दिवाली पर दुकान लगाने को लेकर युवक से की लात-घूंसों और बेल्ट से पिटाई, घायल हुआ प्रार्थीp

चकिया चंदौली ( मीडिया टाइम्स )। महरौनी ललितपुर दिवाली के पर्व पर दुकान लगाने को लेकर हुए विवाद ने गंभीर रूप ले लिया जब महरौनी थाने में तैनात कांस्टेबल राघवेंद्र राजावत पर एक युवक ने मारपीट के गंभीर आरोप लगाए हैं।

प्रार्थी के अनुसार, वह दिवाली के मौके पर दुकान लगाने की तैयारी कर रहा था, तभी पास में रहने वाले पड़ोसी ने इसकी शिकायत पुलिस में कर दी। शिकायत के बाद मौके पर पहुंचे कांस्टेबल राघवेंद्र राजावत ने मामूली बात को लेकर उससे कहासुनी की और फिर गुस्से में आकर लात-घूंसों एवं बेल्ट से पिटाई कर दी, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

पीड़ित ने घटना की शिकायत पुलिस अधीक्षक ललितपुर को पत्र के माध्यम से की है और न्याय की मांग की है। उसने आरोप लगाया है कि ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी द्वारा इस प्रकार की हरकत पुलिस की छवि को धूमिल करती है।

स्थानीय लोगों ने भी घटना की निंदा करते हुए कहा कि पुलिस को जनता की सुरक्षा के लिए तैनात किया जाता है, न कि उन्हें प्रताड़ित करने के लिए।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad