चकिया में नहर में डूबे बच्चे की तलाश जारी, पचवनिया पुल के पास मचा हड़कंप - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Thursday, October 23, 2025

चकिया में नहर में डूबे बच्चे की तलाश जारी, पचवनिया पुल के पास मचा हड़कंप

चकिया चंदौली ( मीडिया टाइम्स )। स्थानीय थाना क्षेत्र के पचवनिया गांव स्थित पुल के पास एक बच्चे के नहर में डूबने की सूचना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। 

राहगीरों और ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने एक बच्चे को नहर में गिरते देखा, जिसके बाद तत्काल मौके पर लोग एकत्र हो गए और बच्चे की तलाश शुरू कर दी।


सूचना मिलते ही आसपास के गांवों के लोग मौके पर पहुंचकर खोजबीन में जुट गए। ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन और पुलिस को भी घटना की जानकारी दी है। फिलहाल नहर के तेज बहाव और गहराई के कारण खोज कार्य में दिक्कतें आ रही हैं।


ग्रामीणों का कहना है कि पुल के पास सुरक्षा रेलिंग की कमी और नहर के किनारों की फिसलन के कारण इस तरह की घटनाएं अक्सर होने का खतरा बना रहता है। फिलहाल पुलिस और स्थानीय गोताखोरों की मदद से बच्चे की तलाश जारी है।


घटना स्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण और राहगीर मौजूद हैं, जबकि प्रशासनिक टीमें भी मौके की ओर रवाना हो गई हैं। क्षेत्र में घटना को लेकर माहौल गमगीन है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad