चकिया (चंदौली)। चकिया तहसील क्षेत्र के सिकन्दरपुर गांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां नदी में नहाने गए एक किशोर की डूबने से मौत हो गई। घटना से पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, शिवम कुमार (उम्र लगभग 15 वर्ष) पुत्र त्रिभुवन साहनी, दोपहर करीब तीन बजे अपने दोस्तों के साथ गांव के पास बहने वाली नदी में नहाने गया था। नहाते समय वह अचानक गहरे पानी में चला गया और डूब गया। साथ गए दोस्तों ने शोर मचाया, जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से उसे बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
ग्रामीणों ने घटना की सूचना परिजनों को दी, जिसके बाद परिवार में चीख-पुकार मच गई। बताया जा रहा है कि मृतक शिवम अपने माता-पिता का सबसे बड़ा बेटा था। पिता त्रिभुवन साहनी के तीन पुत्र और एक पुत्री हैं। पुत्र की असमय मृत्यु से पूरा परिवार गहरे सदमे में है।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई में जुट गई है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए ताकि दुख की इस घड़ी में उन्हें संबल मिल सके।



No comments:
Post a Comment