गोवर्धन पूजा पर नगर की गौशाला में हुआ भव्य कार्यक्रम — चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने किया गौपूजन, भाजपा कार्यकर्ताओं ने की सहभागिता - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Wednesday, October 22, 2025

गोवर्धन पूजा पर नगर की गौशाला में हुआ भव्य कार्यक्रम — चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने किया गौपूजन, भाजपा कार्यकर्ताओं ने की सहभागिता

 गोवर्धन पूजा पर नगर की गौशाला में हुआ भव्य कार्यक्रम — चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने किया गौपूजन, भाजपा कार्यकर्ताओं ने की सहभागिता




चकिया (चंदौली)। गोवर्धन पूजा के पावन अवसर पर बुधवार को नगर पंचायत चकिया वार्ड नंबर 7 स्थित ब्लॉक परिसर की गौशाला में धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर नगर पंचायत चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव, भाजपा मंडल अध्यक्ष संदीप गुप्ता (आशु), सभासदों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने सम्मिलित होकर गौपूजन किया तथा गौमाताओं को हरा चारा, गुड़ और रोट खिलाया।



कार्यक्रम में उपस्थित चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि — “गोवर्धन पूजा केवल धार्मिक आस्था का पर्व नहीं, बल्कि यह प्रकृति और गौवंश के संरक्षण का संदेश देता है। गौमाता को मां का स्वरूप माना गया है, इसलिए नगर की हर गौशाला का समुचित रखरखाव और गायों के भोजन-पोषण की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।”




भाजपा मंडल अध्यक्ष संदीप गुप्ता (आशु) ने कहा कि — “गोवर्धन पूजा हमें भगवान श्रीकृष्ण की उस भावना की याद दिलाती है जब उन्होंने ब्रजवासियों और गौवंश की रक्षा के लिए गोवर्धन पर्वत को धारण किया था।”



इस अवसर पर सभासद ज्योति गुप्ता, उमेश चौहान, भाजपा नेता शुभम मोदनवाल, सारांश केसरी, अजय सेठ, और सोनू चौहान सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।



गौशाला परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने दीप जलाकर गौसेवा और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प भी लिया, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad