छठ पर्व की तैयारी तेज़: चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने किया छठ घाटों का निरीक्षण, सफाई व्यवस्था को लेकर दिए निर्देश - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Wednesday, October 22, 2025

छठ पर्व की तैयारी तेज़: चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने किया छठ घाटों का निरीक्षण, सफाई व्यवस्था को लेकर दिए निर्देश

 छठ पर्व की तैयारी तेज़: चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने किया छठ घाटों का निरीक्षण, सफाई व्यवस्था को लेकर दिए निर्देश




चकिया (चंदौली)। आगामी लोक आस्था के महान पर्व छठ को देखते हुए नगर पंचायत प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद हो गया है। बुधवार को नगर पंचायत चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने वार्ड नंबर पाँच स्थित माँ काली मंदिर परिसर के पोखरे सहित अन्य छठ घाटों का निरीक्षण किया और सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।



निरीक्षण के दौरान चेयरमैन ने संबंधित सफाई नायक को घाटों की पूरी सफाई, कीचड़ हटाने, जलस्तर नियंत्रण और प्रकाश व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि — “छठ पर्व के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। नगर पंचायत की प्राथमिकता यह है कि श्रद्धालु स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण में सूर्य उपासना कर सकें।”




चेयरमैन श्रीवास्तव ने बताया कि नगर पंचायत द्वारा घाटों की विशेष सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल की उपलब्धता और अस्थाई शौचालयों की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि छठ पर्व केवल धार्मिक आस्था का नहीं बल्कि समाज में एकता, स्वच्छता और संस्कारों का प्रतीक है।





इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष संदीप गुप्ता (आशु), सभासद रवि गुप्ता, कमलेश यादव, शुभम मोदनवाल सहित नगर पंचायत कर्मी भी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर छठ घाटों पर साफ-सफाई अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad