नशा मुक्ति जागरूकता अभियान कैंप का आयोजन, सैकड़ों महिलाओं ने ली नशा छोड़ने की शपथ - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Sunday, October 5, 2025

नशा मुक्ति जागरूकता अभियान कैंप का आयोजन, सैकड़ों महिलाओं ने ली नशा छोड़ने की शपथ

 नशा मुक्ति जागरूकता अभियान कैंप का आयोजन, सैकड़ों महिलाओं ने ली नशा छोड़ने की शपथ




सोनभद्र। जनपद के करमा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा मधुपुर में स्थित सामुदायिक भवन पर अखण्ड भारत चैरिटेबल ट्रस्ट के नेतृत्व में एक भव्य नशा मुक्ति जागरूकता अभियान कैंप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और नशा मुक्त समाज बनाने की शपथ ली।


कार्यक्रम का संचालन मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य मधुपुर ऊषा देवी एवं उनके प्रतिनिधि अजीत कुमार, तथा डॉ. विश्वेश्वर चौहान के नेतृत्व में किया गया। इस आयोजन को सफल बनाने में अखण्ड भारत चैरिटेबल ट्रस्ट और एक पहेल चैरिटेबल ट्रस्ट का संयुक्त सहयोग रहा।



कार्यक्रम में अखण्ड भारत चैरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष शत्रुध्न सिंह मौर्य, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रताप नारायण सिंह, राष्ट्रीय सचिव राजकमल सिंह, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, मंडल उपाध्यक्ष लवकुश मौर्य, जिला सलाहकार रविन्द्र कुमार मौर्य, राजेश कुमार मौर्य, चन्द्रजीत, सूरज, सहित कई गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।


इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार जयनाथ मौर्य (अमर उजाला), शिवदास वर्मा (राष्ट्रीय सहारा), धर्मेन्द्र कुमार सिंह, राकेश भारती, बृजेश कुमार सिंह, और समाजसेवी मणिकर्णिका देवी जैसे विशिष्ट अतिथियों ने भी शिरकत की।



कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने नशे के दुष्प्रभावों पर विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि नशा व्यक्ति ही नहीं बल्कि पूरे परिवार और समाज को प्रभावित करता है। उन्होंने नशा छोड़ने के सामाजिक, मानसिक और स्वास्थ्य संबंधी लाभों पर भी प्रकाश डाला।


कार्यक्रम के अंत में उपस्थित बच्चों के बीच वरिष्ठ पत्रकार जयनाथ मौर्य द्वारा बिस्कुट वितरण किया गया। वहीं, समापन सत्र में सभी उपस्थित लोगों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई और नशा मुक्त समाज के निर्माण का संकल्प लिया गया।


 उपस्थित महिलाओं ने कहा कि ऐसे अभियान ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता फैलाने के लिए अत्यंत आवश्यक हैं, जिससे आने वाली पीढ़ी को नशे की जकड़ से मुक्त किया जा सके।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad