शहाबगंज, चंदौली। पत्रकारिता केवल कलम तक सीमित नहीं, बल्कि समाज के प्रति जिम्मेदारी का प्रतीक भी है — इसका उदाहरण रविवार की सुबह स्थानीय पत्रकार मोहम्मद तसलीम ने पेश किया। लखनऊ की ओर जाते समय रास्ते में हुए एक सड़क हादसे में घायल युवती को उन्होंने तत्काल अस्पताल पहुंचाकर मानवता की मिसाल कायम की।
जानकारी के अनुसार, बरकातुन्ननिशा नामक युवती अपने भाई फैज़ अहमद के साथ परीक्षा देने के लिए बाइक से लखनऊ जा रही थीं। अंबेडकरनगर जिले के मुबारकपुर के पास हाईवे पर चल रहे मरम्मत कार्य के दौरान सड़क पर छोड़े गए ऊभरे हिस्से से बाइक असंतुलित हो गई और दोनों गिर पड़े। हादसे में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई, जबकि उसका भाई मामूली चोटों से बच गया।
घटना स्थल पर मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे, लेकिन तभी वहां से गुजर रहे पत्रकार मोहम्मद तसलीम (निवासी शहाबगंज, चंदौली) ने अपने वाहन UP65 AE 6815 से बिना देर किए घायल युवती को करीब 15 किलोमीटर दूर बसखारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए युवती को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
अस्पताल रजिस्टर में दर्ज वाहन संख्या और मौके पर मौजूद लोगों के बयान से घटना की पुष्टि हुई है।
स्थानीय लोगों ने पत्रकार तसलीम के इस मानवीय कदम की सराहना करते हुए कहा कि आज जब लोग हादसों में मदद से कतराते हैं, ऐसे समय में उन्होंने इंसानियत की एक सच्ची मिसाल पेश की है।





No comments:
Post a Comment