डाला छठ पूजा की तैयारी में जुटी जय मां काली सेवा समिति तालाब का पानी इंजन लगाकर किया जा रहा खाली - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Friday, October 17, 2025

डाला छठ पूजा की तैयारी में जुटी जय मां काली सेवा समिति तालाब का पानी इंजन लगाकर किया जा रहा खाली

 डाला छठ पूजा की तैयारी में जुटी जय मां काली सेवा समिति

तालाब का पानी इंजन लगाकर किया जा रहा खाली




चकिया (चंदौली)। आगामी डाला छठ पूजा महापर्व को लेकर चकिया नगर के सहदुल्लापुर स्थित तालाब की सफाई और जल निकासी का कार्य तेज गति से चल रहा है। जय मां काली सेवा समिति के अध्यक्ष गुरुदेव चौहान एवं नगर पंचायत चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव के नेतृत्व में तालाब में भरे अतिरिक्त पानी को निकालने के लिए इंजन लगाकर जल निकासी का कार्य शुरू किया गया है।





गौरतलब है कि बीते दिनों हुई भारी वर्षा के कारण तालाब लबालब भर गया था और उसकी सीढ़ियां पूरी तरह डूब गई थीं। व्रती महिलाओं को पूजा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसको ध्यान में रखते हुए समिति ने समय से तैयारी शुरू कर दी है।





समिति अध्यक्ष गुरुदेव चौहान ने बताया कि छठ व्रत आस्था और शुद्धता का पर्व है। महिलाएं सीढ़ियों पर खड़े होकर सूर्य को अर्घ्य अर्पित करती हैं, इसलिए जलस्तर को नियंत्रित करना आवश्यक है। तालाब की सफाई और जल निकासी के बाद सीढ़ियों की मरम्मत व सजावट भी की जाएगी।




इस दौरान समिति के पदाधिकारी लोहा चौहान, बाबू चौहान, संजय चौहान, शुभम मोदनवाल, गोविंद, अजवंत चौहान, किशन चौहान, आशु वर्मा, शिवाजी यादव, बिजली चौहान, विजय यादव, अनिल यादव और रवि चौहान सक्रिय रूप से कार्य में जुटे रहे।


स्थानीय नागरिकों ने समिति के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि हर वर्ष की तरह इस बार भी छठ पूजा का आयोजन भव्य रूप में किया जाएगा।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad