चकिया के वार्ड नंबर एक में आरसीसी सड़क निर्माण कार्य शुरू, चेयरमैन ने किया निरीक्षण — समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण कार्य के निर्देश - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Saturday, October 18, 2025

चकिया के वार्ड नंबर एक में आरसीसी सड़क निर्माण कार्य शुरू, चेयरमैन ने किया निरीक्षण — समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण कार्य के निर्देश

 चकिया के वार्ड नंबर एक में आरसीसी सड़क निर्माण कार्य शुरू, चेयरमैन ने किया निरीक्षण — समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण कार्य के निर्देश




चकिया (चंदौली)। नगर पंचायत चकिया के वार्ड नंबर एक इंदिरानगर में शनिवार को आरसीसी सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ हुआ। नगर पंचायत अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव ने वार्ड सभासद बादल सोनकर के साथ निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण कर कार्य की प्रगति देखी। इस मौके पर क्षेत्रीय नागरिकों ने सड़क निर्माण शुरू होने पर खुशी जाहिर की।




चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि “मुख्य मार्ग से जिला संयुक्त चिकित्सालय और इंटर कॉलेज को जोड़ने वाली यह सड़क लंबे समय से जर्जर अवस्था में थी। नगर में जाम की स्थिति और आमजन की परेशानी को देखते हुए अब इसका निर्माण शुरू किया गया है। ठेकेदार ने आज से आरसीसी ढलाई का काम आरंभ कर दिया है।”




उन्होंने बताया कि सड़क बनने से इमरजेंसी वाहनों, स्कूल आने-जाने वाले बच्चों और आम नागरिकों के आवागमन में काफी सुगमता आएगी। निरीक्षण के दौरान चेयरमैन ने इंजीनियर और ठेकेदार से निर्माण सामग्री की गुणवत्ता एवं तकनीकी पहलुओं की जानकारी ली और स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्य निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा किया जाए।


स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों ने सड़क निर्माण को लेकर प्रसन्नता जताई। इस दौरान भाजपा नेता शुभम मोदनवाल, राजकुमार सोनकर, शैलेश सिंह, तथा क्षेत्र के कई वार्डवासी मौजूद रहे।


लोगों ने नगर पंचायत अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव का आभार जताते हुए कहा कि सड़क बन जाने से क्षेत्र के विकास में नई रफ्तार आएगी और आवागमन की वर्षों पुरानी समस्या से निजात मिलेगी।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad