मुगलसराय में सरकारी भांग की दुकान से नाजायज गांजे की बिक्री का खुलासा — एसडीएम व पुलिस की छापेमारी में बड़ी खेप बरामद, दो गिरफ्तार
मुगलसराय (चंदौली)। नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के खोवा मंडी में स्थित एक सरकारी भांग की दुकान पर एसडीएम ने पुलिस टीम के साथ छापेमारी कर नाजायज गांजे की बड़ी खेप बरामद की। मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
सूत्रों के अनुसार, यह गोरखधंधा कई वर्षों से चल रहा था, जहां सरकारी लाइसेंस की आड़ में गांजे की खुलेआम बिक्री की जाती थी। स्थानीय लोगों ने कई बार इसकी शिकायत की थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। बताया जा रहा है कि आबकारी विभाग ने भी कई बार इस दुकान पर छापेमारी की, लेकिन हर बार उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा।
आपको बता दें कि गुप्त सूचना के आधार पर एसडीएम मुगलसराय ने पुलिस टीम के साथ औचक निरीक्षण किया, जिसमें भांग की आड़ में गांजे की बिक्री का खुलासा हुआ। तलाशी के दौरान नाजायज गांजे की भारी मात्रा बरामद हुई, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया।
एसडीएम ने बताया कि दुकान का लाइसेंस भांग बिक्री के लिए था, लेकिन मौके से गांजा मिलने पर लाइसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। साथ ही, पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक, जिले में ऐसे अन्य स्थानों की पहचान की जा रही है, जहां नशे का अवैध कारोबार संचालित है। आने वाले दिनों में और भी कड़ी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है, ताकि इस तरह के गैरकानूनी कार्यों पर पूरी तरह लगाम लगाई जा सके।













No comments:
Post a Comment