कांग्रेस जनों द्वारा वोट चोरी के खिलाफ चलाया गया हस्ताक्षर अभियान - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Wednesday, October 1, 2025

कांग्रेस जनों द्वारा वोट चोरी के खिलाफ चलाया गया हस्ताक्षर अभियान

 कांग्रेस जनों द्वारा वोट चोरी के खिलाफ चलाया गया हस्ताक्षर अभियान





 वोट चोरी लोकतंत्र एवं संविधान औकात खत्म करने का प्रयास है - डॉ 0 राम अधार जोसफ

 


चकिया चंन्दौली जनपद चंदौली के कांग्रेस जनों द्वारा विधानसभा चकिया में वोट चोरी के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाया गया.सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत चकिया ब्लॉक के अमरा उत्तरी ग्राम सभा में असगर अली के सहयोग से पुरे गांव का भ्रमण कर हर घर घर जाकर हस्ताक्षर करवाया गया. ग्रामीण लोगों ने भी यह बात कहा की निर्वाचन आयोग द्वारा भाजपा सरकार क़े निर्देश पर वोट चोरी की जा रही है, एक ही व्यक्ति का नाम वोटर लिस्ट में दो से तीन जगह दर्ज हो जाता है और जो वास्तविक वोटर है उसका नाम वोटर लिस्ट से काट दिया जाता है। 




 

अमरा उत्तरी के पश्चात के हस्ताक्षर अभियान नगर पंचायत चकिया में किया गया। गांधी पार्क क़े पास कैंप लगाकर हस्ताक्षर करवाया गया जिसमें नगर वासियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।



 हस्ताक्षर अभियान में मुख्य रूप से डॉ 0 राम अधार जोसफ,शशिनाथ उपाध्याय, गंगा प्रसाद, प्रदीप मिश्रा, विनोद सिंह, असगर मिर्जा,श्रीकांत पाठक, नरेंद्र प्रताप सिंह,संजय यादव, अनिल उपाध्याय, मुहम्मद अफजाल, दीपु उपाध्याय, राजाराम, पतिराज विश्वकर्मा, नागेंद्र सिंह, दीना नाथ विश्वकर्मा,, जमाल अहमद, वृजकिशोर पाठक, जितेंद्र कुमार, सुभाष खरवार, मनोज वर्मा, रामबली, सुरज सहित दर्जनों लोग शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad