इलिया कस्बे में कूड़े के ढेर में मिली गांधी जी की प्रतिमा, लोगों में आक्रोश
इलिया। कस्बे में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। बीती रात राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा कूड़े के ढेर में पड़ी मिली, जिसकी सूचना फैलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना से स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश है।
प्रतिमा मिलने की खबर पर बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए और इसे राष्ट्रपिता के प्रति अपमान बताते हुए गंभीर जांच की मांग की। लोगों ने कहा कि महापुरुषों की प्रतिमाओं को सम्मानजनक स्थान मिलना चाहिए, न कि इस तरह उपेक्षा कर कूड़े में फेंक दिया जाए।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और प्रतिमा को सम्मानपूर्वक थाने ले जाकर सुरक्षित कर लिया। थानाध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि मामले की जांच की जाएगी और जिम्मेदारों की लापरवाही पर कार्रवाई होगी।
यह घटना पूरे कस्बे में चर्चा का विषय बनी हुई है। स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि जल्द ही प्रतिमा को उचित स्थान पर स्थापित किया जाए।




No comments:
Post a Comment