किसान सभा का जनजागरण अभियान, 11 अक्टूबर को शिकारगंज में महापंचायत
चंदौली। किसानों की विभिन्न समस्याओं और मांगों को लेकर किसान सभा ने जनजागरण अभियान की शुरुआत कर दी है। ग्राम कलपूर्व के निकट कला गांव में आयोजित सभा में किसानों ने बिजली का निजीकरण रोकने, स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया बंद करने, 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने, बरसात में ढहे घरों को पक्का आवास उपलब्ध कराने, भूमि अधिग्रहण बंद करने और सरकारी विद्यालयों को बंद न करने जैसी मांगें उठाईं।
सभा में वक्ताओं ने कहा कि सरकार की नीतियां किसानों और गरीबों के खिलाफ हैं। किसानों ने चेतावनी दी कि अगर मांगें पूरी नहीं हुईं तो आंदोलन तेज किया जाएगा।
कार्यक्रम में गृहमंत्री लालचंद सिंह एडवोकेट के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गांव-गांव जाकर लोगों से संवाद किया और आगामी 11 अक्टूबर को चौधरी चरण सिंह इंटर कॉलेज, शिकारगंज में आयोजित होने वाली किसान महापंचायत में बड़ी संख्या में पहुंचने की अपील की।
सभा में नंदलाल, लाल जी, भिखारी, अरविंद यादव सहित बड़ी संख्या में किसान और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
किसान सभा का यह जनजागरण अभियान अब गांव-गांव तक ले जाया जाएगा ताकि अधिक से अधिक किसान महापंचायत में शामिल हो सकें।




No comments:
Post a Comment