नौगढ़ में 55 साइकिलें और 27 सिलाई मशीनों का वितरण,युवा समाजसेवी विनोद यादव की पहल से आत्मनिर्भरता की नई मिसाल
नौगढ़ (चंदौली)। समाज सेवा के क्षेत्र में एक प्रेरणादायक उदाहरण पेश करते हुए युवा समाजसेवी विनोद यादव ने मरवटिया गांव में एक जनकल्याणकारी कार्यक्रम के अंतर्गत 55 साइकिलें एवं 27 सिलाई मशीनें वितरित कीं। यह कार्यक्रम ग्रामीण शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने की दिशा में एक सार्थक कदम साबित हुआ। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं, महिलाओं और ग्रामीणों ने भाग लिया। साइकिलें उन छात्र-छात्राओं को दी गईं जो दूरस्थ विद्यालयों तक पहुँचने में कठिनाई का सामना करते हैं, वहीं सिलाई मशीनें ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से प्रदान की गईं। वितरण के दौरान सभी लाभार्थियों के चेहरों पर उत्साह और प्रसन्नता झलक रही थी।
विनोद यादव ने कहा कि इस योजना का प्रथम चरण सफलतापूर्वक सम्पन्न हो चुका है। अब दूसरी सूची के लिए भी फार्म भरे जा रहे हैं ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंद छात्र-छात्राएं और महिलाएं इसका लाभ ले सकें। हमारा उद्देश्य ग्रामीण समाज को शिक्षित, सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है।”
ब्लॉक अध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि विनोद जी के अथक प्रयासों और जनसेवा के प्रति समर्पण के कारण यह पहल सफल हो सकी है। उन्होंने समाज में एक नई दिशा दिखाई है। यह कार्यक्रम आगे भी निरंतर जारी रहेगा, ताकि क्षेत्र का हर जरूरतमंद परिवार लाभान्वित हो सके। इसी दौरान परसहवां गांव की पार्वती देवी, गोरी देवी और रुक्मनी देवी ने विनोद यादव की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि
“विनोद बेटा जुग-जुग जिए, खूब आगे बढ़े और ऐसे ही सबकी मदद करता रहे। ईश्वर उसे लंबी उम्र और सफलता दे।” ग्रामीण महिलाओं के इस भावनात्मक आशीर्वाद से उपस्थित लोगों का मन भावुक हो उठा। उन्होंने कहा कि विनोद यादव जैसे युवाओं के कारण ही आज समाज में बदलाव और उम्मीद की नई किरण दिख रही है। कार्यक्रम के दौरान कई सामाजिक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे जिन्होंने इस पहल की सराहना की और इसे “युवा समाज की नई सोच” बताया।
इस आयोजन ने साबित किया कि यदि इच्छा सच्ची हो तो युवाओं के सहयोग से समाज में बड़े बदलाव लाए जा सकते हैं।






No comments:
Post a Comment