थाना चकिया पुलिस की बड़ी कामयाबी: ₹25,000 के इनामी अंतरराज्यीय गोतस्कर को किया गिरफ्तार - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Sunday, October 12, 2025

थाना चकिया पुलिस की बड़ी कामयाबी: ₹25,000 के इनामी अंतरराज्यीय गोतस्कर को किया गिरफ्तार

 थाना चकिया पुलिस की बड़ी कामयाबी: ₹25,000 के इनामी अंतरराज्यीय गोतस्कर को किया गिरफ्तार




चकिया (चंदौली)। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत चकिया पुलिस को रविवार को बड़ी सफलता मिली। पुलिस टीम ने गुजरात के मोरबी जिले से संबंध रखने वाले ₹25,000 के इनामी अंतरराज्यीय वांछित गोतस्कर इकबाल भाई पुत्र करीम भाई बडवरिया को गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरुद्ध गोवंश तस्करी और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत दर्ज मामले में पुलिस कई महीनों से तलाश कर रही थी।


थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर रविवार दोपहर रेलवे स्टेशन मुगलसराय के बाहर ऑटो स्टैंड के पास पीपल के पेड़ के चबूतरे से अभियुक्त को दबोच लिया। गिरफ्तारी के समय पुलिस ने मौके पर सघन पूछताछ की, जिसमें अभियुक्त ने गोवंश तस्करी में संलिप्तता कबूल की।


गिरफ्तार अभियुक्त इकबाल भाई (34 वर्ष) गुजरात के भरतपारा, पंचसार रोड, मोरबी थाना सिटी ए डिवीजन, जिला मोरबी का रहने वाला है। उसके खिलाफ गुजरात राज्य में दर्जनों आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनमें गोवंश तस्करी, प्रतिबंधित वस्तुओं की तस्करी, अवैध कारोबार और पशु क्रूरता अधिनियम से जुड़े मामले शामिल हैं।


पुलिस के अनुसार, आरोपी पर चकिया थाने में मु.अ.सं. 83/2023 धारा 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत है। अपराध की गंभीरता को देखते हुए उस पर ₹25,000 का इनाम घोषित किया गया था।


गिरफ्तारी टीम में थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह और उपनिरीक्षक इन्द्रासन यादव शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक चंदौली ने टीम को सराहनीय कार्य के लिए पुरस्कृत करने की घोषणा की है।


पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी एक अंतरराज्यीय गोतस्करी गिरोह से जुड़ा हुआ है जो पूर्वांचल से लेकर गुजरात तक गोवंश की अवैध तस्करी करता था। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है।


चकिया पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ जारी है और उसके अन्य आपराधिक नेटवर्क की जानकारी एकत्र की जा रही है। जल्द ही उससे जुड़े गिरोह के बाकी सदस्यों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी है।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad