इंटर स्कूल कराटे चैंपियनशिप में चकिया के खिलाड़ियों का जलवा, जीते 5 स्वर्ण और 3 रजत पदक - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Sunday, October 12, 2025

इंटर स्कूल कराटे चैंपियनशिप में चकिया के खिलाड़ियों का जलवा, जीते 5 स्वर्ण और 3 रजत पदक

 इंटर स्कूल कराटे चैंपियनशिप में चकिया के खिलाड़ियों का जलवा, जीते 5 स्वर्ण और 3 रजत पदक




चकिया (चंदौली)। नगर पंचायत चकिया क्षेत्र के खिलाड़ियों ने वाराणसी के मिरापुर बसही में आयोजित इंटर स्कूल कराटे चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए क्षेत्र का नाम रोशन किया। रविवार, 12 अक्टूबर 2025 को सम्पन्न हुई इस प्रतियोगिता में चकिया के युवा कराटे खिलाड़ियों ने 5 स्वर्ण पदक और 3 रजत पदक जीतकर अपने कोच और क्षेत्र को गौरवान्वित किया।


प्रतियोगिता में कृतिका, मिस लव्या, आयुष यादव, कीसन यादव और प्रज्वल यादव ने स्वर्ण पदक अपने नाम किए, जबकि सेरेयानस राज, शेखर गुप्ता और वेदांत मिश्रा ने रजत पदक जीतकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।




खिलाड़ियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच नीरज गुप्ता को देते हुए कहा कि उनकी मेहनत और निरंतर प्रशिक्षण के कारण ही यह उपलब्धि संभव हो सकी। प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों और जिलों से बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, लेकिन चकिया के खिलाड़ियों ने अपने दमदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान आकर्षित किया।



कोच नीरज गुप्ता ने कहा कि यह जीत चकिया क्षेत्र के युवाओं की लगन और अनुशासन का परिणाम है। उन्होंने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि अगली बार राष्ट्रीय स्तर पर और बेहतर प्रदर्शन करने का लक्ष्य रखा गया है।


स्थानीय लोगों और खेल प्रेमियों ने भी खिलाड़ियों की इस सफलता पर गर्व व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad