जिला कराटे चैंपियनशिप 2025 में ए एम पी एस स्कूल के छात्रों ने परचम लहराया
एएमपीएस स्कूल चकिया, के प्रांगण में आज एक अविस्मरणीय दृश्य देखने को मिला, जब 5वीं SKIA इंटर स्कूल कराटे चैम्पियनशिप-2025 में परचम लहराकर लौटे छात्रों का भव्य स्वागत किया गया।
किशन यादव ( प्रथम स्थान - गोल्ड मेडल) और शेखर गुप्ता (द्वितीय स्थान-सिल्वर मेडल ) जैसे होनहार छात्रों के स्कूल में कदम रखते ही पूरा कैंपस तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
स्कूल के डायरेक्टर श्री औरंगजेब खान और प्रिंसिपल श्री संजय जायसवाल ने तथा अन्य स्टॉफ ने स्वयं सामने आकर इन चैंपियनों को माला पहनाकर और उनकी पीठ थपथपाकर हौसला अफजाई की।
स्कूल डायरेक्टर महोदय ने बच्चों की प्रशंसा करते हुए बोले प्रशिक्षण में हर तरह का सहयोग करने का आश्वासन दिए।
प्रिंसिपल महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि "इन छात्रों ने न केवल स्कूल का , बल्कि पूरे चन्दौली जनपद का नाम रोशन किया है। इनकी सफलता दर्शाती है कि 'फिट इंडिया' की भावना हमारे स्कूल में जीवंत है।"
पूरे समारोह के दौरान बच्चों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। छोटे विद्यार्थियों ने अपने बड़े साथियों को हीरो की तरह देखा, जिससे परिसर में सकारात्मक और प्रतिस्पर्धात्मक माहौल बन गया। यह स्वागत समारोह न केवल खिलाड़ियों को सम्मान देने के लिए था, बल्कि स्कूल के सभी बच्चों को यह संदेश देने के लिए था कि मेहनत और लगन से हर लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।
यह दिन ए एम पी एस स्कूल के इतिहास में खेल और सम्मान के एक स्वर्णिम अध्याय के रूप में दर्ज हो गया।
इन छात्रों की शानदार जीत के पीछे उनके समर्पित कोच श्री नीरज गुप्ता जी का मार्गदर्शन है। स्कूल प्रबंधन ने इस असाधारण सफलता के लिए कोच नीरज गुप्ता के समर्पण और प्रशिक्षण की भी सराहना की। इस अवसर पर स्कूल के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।





No comments:
Post a Comment