रथयात्रा चौराहे पर पुलिस पर अधिवक्ता की पिटाई का आरोप, CCTV से होगा सच उजागर
वाराणसी। रथयात्रा चौराहे पर पुलिस पर अधिवक्ता की बर्बर पिटाई का गंभीर आरोप लगा है। जानकारी के अनुसार अधिवक्ता शिवा प्रताप सिंह अपनी पत्नी के साथ बाइक से कमच्छा स्थित अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान नो-इंट्री में प्रवेश को लेकर पुलिस से उनका विवाद हो गया।
रथयात्रा चौराहे पर पुलिस पर अधिवक्ता की पिटाई का आरोप, CCTV से होगा सच उजागर
परिजनों का आरोप है कि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने अधिवक्ता को बीच सड़क पर बुरी तरह पीट दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलावस्था में उन्हें तत्काल ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
घटना से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने कड़ी नाराजगी जताई और जिम्मेदार पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है। वहीं, रथयात्रा चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से पूरे मामले का सच सामने आ सकता है।
फिलहाल पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है और दोषी पाए जाने पर संबंधित पर सख्त कार्रवाई होगी।



No comments:
Post a Comment