मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा 105 ग्राम अवैध गाँजा के साथ एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
चन्दौली। आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा शराब तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध शराब की तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन के क्रम में अनन्त चन्द्रशेखर(आई.पी.एस.), अपर पुलिस अधीक्षक सदर व कृष्ण मुरारी शर्मा, क्षेत्राधिकारी PDDU नगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय गगन राज सिंह के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 अभिषेक शुक्ला मय हमराह को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि बनारस ट्रांसपोर्ट पड़ाव में गांजा लेकर पुड़िया बनाकर बेच रहे है।
मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पड़ाव से अभियुक्त रतन कुमार गुप्ता उर्फ मुन्ना गुप्ता पुत्र लालता प्रसाद गुप्ता निवासी ग्राम भूईली खास थाना अदलहाट जनपद मिर्जापुर उम्र 47 वर्ष के कब्जे से 21 पुड़िया में कुल वजन 105 ग्राम अवैध गाँजा बरामद करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी वक बरामदगी के आधार पर थाना मुगलसराय पर मु0अ0सं0 455/2025 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
पूछताछ विवरण-
पकड़े गये व्यक्ति का नाम पता पूछने पर अपना नाम रतन कुमार गुप्ता उर्फ मुन्ना गुप्ता पुत्र लालता प्रसाद गुप्ता निवासी ग्राम भूईली खास थाना अदलहाट जनपद मिर्जापुर उम्र 47 वर्ष बताया। तथा उक्त गाँजा के बारे में पूछा गया तो बताया कि मुझे सामने घाट, लंका पर कोई व्यक्ति लाकर देता है जिसे मैं बेचता हूँ। इससे जो भी लाभ मिलता है उसी से मेरा खर्च चलता है।
नाम पता अभियुक्तगण-
रतन कुमार गुप्ता उर्फ मुन्ना गुप्ता पुत्र लालता प्रसाद गुप्ता निवासी ग्राम भूईली खास थाना अदलहाट जनपद मिर्जापुर उम्र 47 वर्ष
आपराधिक विवरण –
मु0अ0सं0 455/2025 धारा 8/20 NDPS Act थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1.प्र0नि0 गगन राज सिंह कोतवाली मुगलसराय चन्दौली ।
2.उ0नि0 अभिषेक शुक्ला चौकी प्रभारी जलीलपुर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।
3.हे0का0 अतुल सिंह थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।
4.हे0का0 विपिन थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।



No comments:
Post a Comment